बीच बाजार नमाज पढ़ने पर आठ का चालान
हरिद्वार। बीएचईएल के शिवालिक नगर क्षेत्र में हर सप्ताह लगने वाले साप्ताहिक बैठ बाजार में सामूहिक रूप से नमाज पढ़ने वाले 8 दुकानदारों का पुलिस में शांति भंग की धाराओं में चालान कर दिया। सामान बेचने आये ये दुकानदार लोगों की आवाजाही के बीच सार्वजनिक रूप से बाजार के बीच ही नमाज पढ़ रहे थे। जिसपर आसपास के लोगों और दुकानदारों ने आपत्ति की। लोगों का कहना था कि वे इबादतगाह या अन्य जगह नमाज पढ़ें।
लोगों के एतराज के बाद भरकर में आयी पुलिस ने ऐतिहातन आठ लोगों मोहम्मद निजाम, नसीम, सज्जाद, मुरसलीन, असरफ, असरफ असगर, मुस्तफा निवासी मोहल्ला पांव धोई, कोतवाली ज्वालापुर तथा इकराम निवासी गांव बढ़ेड़ी राजपूताना, थाना बहादराबाद, हरिद्वार का शांति भंग की धाराओं में चालान कर दिया । पुलिस द्वारा उन्हें दोबारा ऐसा ना करने की हिदायत भी दी गई। बुधवार रात हिरासत में लेने के बाद आरोपितों को गैस प्लांट चौकी ले जाया गया जहां उन्हें छुड़ाने के लिए कई लोग पहुंच गये। जब चौकी प्रभारी ने बिना कानूनी कार्रवाई और लिखापढ़ी के छोड़ने से इंकार किया तो सिफ़ारिशी रानीपुर कोतवाली पहुंच गये।