टी-20 क्रिकेट मैंच में दुबई से चल रहा था सट्टा, 15 लाख फ्रीज

देहरादून से 2 बुकी गिरफ्तार, 10 अभी भी पकड़ से बाहर

देहरादून स्थित एकेडमी ऑफ क्रिएटिव ट्रेनिंग एंड स्किल के दफ्तर में टी-20 वर्ल्ड कप के मैचों पर लैपटॉप व अन्य इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्एस के माध्यम से सट्टा खिलवा रहे मनीष निवासी विद्या विहार और प्रकाश सिंह निवासी रायपुर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। दोनों युवक अलग-अलग लैपटॉप से विभिन्न वेबसाइटों के माध्यम से सट्टा खिलवा रहे थे। यह सट्टा दुबई से चलता था जिसके लिए कुछ संदिग्ध और कोड भाषा का भी प्रयोग किया जा रहा था। इसमे 102 विड्रॉल और 102 रीफिल आदि लिखा हुआ था। छानबीन में आईसीआईसीआई बैंक में एवरग्रीन एंड फूड वेजिटेबल और एयू बैंक ग्लोबल ट्रेडिंग के नाम से बैंक खातों का पता चलने पर पुलिस ने बैंक खातों में जमा राशि फ्रीज करवा दी। आईसीआईसीआई बैंक के खाते में 13 लाख रुपये और एयू बैंक के खाते में दो लाख रुपये जमा थे। आरोपियों के 10 साथी अनिल उपाध्याय, रवि, महादेव रतूड़ी, अंकुश, अमन, अनमोल, मुकुल, सौरभ, अमित और प्रमोद चंद उपाध्याय अभी पकड़ से बाहर हैं। इनमें से दो लोगों की यह एकेडमी है। इन सभी के खिलाफ पटेलनगर थाने में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपियों की तलाश में विभिन्न ठिकानों पर दबिश दी जा रही है। 
आरोपियों के दफ्तर में सट्टा 24 घंटे चलता था। यहां पर एक रजिस्टर भी रखा था, जिसमें सट्टा लगाने वालों के नाम लिखे हुए थे। यहां कुल आठ लोग छह-छह घंटे की शिफ्टों में काम करते थे। जिन खातों में यह रकम थी वह दोनों मुंबई के खाते हैं। यह सट्टा प्रमुख तौर पर दो वेबसाइटों के माध्यम से चलाया जा रहा था। सट्टा दुबई से चलता था इस कंपनी का नाम महादेव बुक है। यह भारत में 150 सेंटरों के माध्यम से सट्टा लगवाती है। देहरादून में जिस सेंटर में यह सट्टा पकड़ा गया। इसका नंबर 102 है। इसी के कोड नेम के आधार पर ही पैसे भेजे और निकाले जाते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!