मशहूर हेयर ड्रेसर जावेद हबीब ने ब्यूटी पार्लर सेमीनार में महिला के बालों पर थूका, जम कर हो रही आलोचना

मशहूर हेयर ड्रेसर जावेद हबीब द्वारा आयोजित ब्यूटी पार्लर और मेकअप सेमिनार में एक महिला के बालों पर थूकने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। घटना के बाद जावेद हबीब की जहां जम कर आलोचना हो रही है वहीं महिला ने इसकी शिकायत उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री से की है।
सोशल मीडिया पर वाइरल वीडियो में मशहूर हेयर ड्रेसर जावेद हबीब एक शो के दौरान महिला के बालों पर थूकते दिखाई दे रहे हैं। यह वीडिया उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर का बताया जा रहा है। हबीब ने महिला के बालों को रूखा बताकर थूक दिया था और कहा था- मेरे थूक में जान है। महिला बागपत के बड़ौत की रहने वाली है। उसका कहना है कि जावेद हबीब ने हाईवे स्थित होटल किंग विला में एक वर्कशॉप मे डेमोस्ट्रेशन दिया था। महिला का कहना है कि हबीब ने सरेआम मेरे बालों में थूककर मेरी बेइज्जती की है।
बड़ौत में वंशिका ब्यूटी पार्लर का काम करने वाली पूजा गुप्ता का कहना है कि ‘मेरे ब्यूटी पार्लर पर अमान सर और एक अन्य व्यक्ति आये थे। उन्होंने मुझसे कहा कि मुजफ्फरनगर में ब्यूटी पार्लर और मेकअप को लेकर सेमिनार है। उसमें भाग लेने के लिए ढाई हजार फीस थी। मुझे बताया गया कि कंपनी की तरफ से 5 हजार का गिफ्ट मिलेगा और सिखाया जायेगा कि केमिकल मेकअप कैसे किया जाता है। इसके अलावा जावेद हबीब से भी मिलने को मौका मिलेगा। महिला ने कहा, “सेमिनार के दौरान जावेद हबीब ने मेरे बालों में दो बार थूका। ऐसा करके उन्होंने मेरी बेइज्जती की है। मेरा नौ साल का करियकर खत्म हो गया। महिला ने कहा, ‘वर्कशॉप में मैंने फिर बाल नहीं कटाए। इससे अच्छा है मैं अपनी गली के नुक्कड़ के नाई से बाल कटवा लूं।” उन्होंने कहा कि इस संबंध में मैंने मुख्यमंत्री से शिकायत की है। हबीब पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।
एसएसपी अभिषेक यादव का कहना है कि वीडियो से जुड़ी अधिक जानकारी जुटाई जा रही है। जांच के ाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!