दुनियां में बढ रहे कोरोना के मामलों से भारत में भी डर, सरकार एलर्ट मोड में

चीन, और दक्षिण कोरिया से लेकर यूरोप के विभिन्न देशों में कोरोना के मामलों में तेजी से बढ़ोतरी के कारण भारत सरकार ने सभी संबंधित विभागों को अलर्ट मोड पर रहने के लिए कहा है। देश में कोरोना से निपटने के लिए तैयारियां तेज करते हुए बचाव के क्रम में सभी वयस्कों को बूस्टर डोज लगाने की भी तैयारी की जा रही है। आईआईटी कानपुर ने कहा है कि भारत में 22 जून तक चौथी लहर आ सकती है। इससे पहले भी आईआईटी कानपुर की कोरोना को लेकर भविष्यवाणी सही साबित हुई थी। अगर यह भविष्यवाणी सही रही तो आने वाले समय में एक बार फिर हेल्थ सेक्टर के साथ ही अर्थव्यवस्था पर भी इसकी मार देखने को मिल सकती है। हालांकि यह भी दावा किया जा रहा है कि देश में कोरोना की अगर कोई लहर आती भी है तो, वो ज्यादा घातक नहीं होगी।
देशभर में अभी 60 साल से अधिक आयु के लोगों और फ्रंटलाइन वर्कर्स को बूस्टर डोज लगाई जा रही है। साथ ही सरकार से अनुमति मिलने के बाद 12 साल से अधिक उम्र के बच्चों को कोविड वैक्सीन की खुराक दी जाने लगी है। अब न्यूज एजेंसी रॉयटर्स का कहना है कि देश के सभी वयस्कों को कोरोना की बूस्टर डोज लगाने का भी प्लान तैयार किया जा रहा है। बूस्टर डोज को लेकर अभी तक आधिकारिक फैसला नहीं आया है। अभी यह भी साफ नहीं हो सका है कि बूस्टर डोज सरकार की तरफ से मुफ्त होगा या इसके लिए कोई चार्ज भी वसूला जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!