भारत में ओमिक्रॉन से पहली मौत, नाइजीरिया से लौटा था मरीज

दो दिन पूर्व महाराष्ट्र में पुणे स्थित पिंपरी-चिंचवड़ के अस्पताल में जिस मरीज को दिल का दौरा पड़ने से मृत्यु की बात सामने आ रही थी एनवाईवी की रिपोर्ट आने उस व्यक्ति के ओमिक्रोन संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। 52 साल के इस व्यक्ति को 28 दिसंबर को यहां भर्ती कराया गया था। महाराष्ट्र स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, नाइजीरिया से लौटे 52 वर्षीय व्यक्ति की 28 दिसंबर को पुणे के पिंपरी-चिंचवड़ के अस्पताल में दिल का दौरा पड़ने से मृत्यु हुई। इनको 13 साल से मधुमेह था। इनकी मौत का कारण गैर-कोविड बताया गया। लेकिन एनआईवी की रिपोर्ट आने पर पता चला की यह व्यक्ति ओमिक्रोन संक्रमित था।
गौरतलब है कि महाराष्ट्र में अब तक 450 ओमिक्रॉन संक्रमितों की पुष्टि हुई है। गुरुवार को महाराष्ट्र में कोरोना के 5,368 नए मामले रिकॉर्ड किए गए। राज्य में फिलहाल 18,217 संक्रमितों का इलाज चल रहा है। इसके अलावा यहां ओमिक्रॉन के नए 198 मामले सामने आए हैं। बीते 24 घंटे में पाए गए 198 ओमक्रॉन संक्रमितों में से 190 केस सिर्फ मुंबई में रिकॉर्ड किए गए हैं। इस तरह राज्य में मामलों की संख्या बढ़कर 450 हो गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!