विदेशी महिलाओं ने राजस्थान मे एटीएम हैक कर 32 लाख निकाले

राजस्थान में दो विदेशी महिलाओं ने अलग-अलग जगहों पर बैंक ऑफ बड़ौदा के एटीएम हैक कर 32 लाख रूपये निकाल लिये। उदयपुर में पुनः एटीएम हैक करने की कोशिश करते हुए वे राजस्थान एसओजी के हत्थे चढ़ गयी। किसी विदेशियों द्वारा एटीएम हैक कर पैसे निकालने की यह भारत में पहली घटना है। अफं्रीकी देश युगांडा की नानटोंगों अलेक्जेंड्रस और गांबिया की लौरिया कैथ ‘रास्पबेरी पाई डिवाइस’ से जयपुर, उदयपुर कोटा आदि अलग-अलग शहरों के बैंक सर्वर हैक एटीमों से पैसे निकालती थी।

शातिर विदेशी महिलाओं ने जिस डिवाइस से सर्वर हैक किया वह रास्पबेरी पायी सर्वर को हैक करने वाला एक छोटा कम्प्यूटर औरमदरबोर्ड जैसा होता है। इसे सर्वर को कमांड देने के लिए प्रोग्राम किया जाता है। एटीएम में इस डिवाइस को लगाकर वाईफाई के द्वारा उसे मुख्य सर्वर से हटा दिया और एटीएम का लोकल सर्वर बनाकर उससे पैसे निकालने लगी। ये सुबह 7 से 9 बजे के बीच उस समय एटीएम से पैसा निकालती थी जिस समय लोगों की आवाजाही कम रहती थी। वारदात के बाद अपना वेश और अपनी लोकेशन भी बदलती रहती थी जिससे कोई इन्हें पहचान न सके। इन दिनों कोटा में महावीर नगर पुलिस थाना क्षेत्र में विश्वकर्मा सर्किल पर लगे बैंक आफ बड़ौदा के एटीएम को हैक करने की नाकाम कोशिश का सीसीटीवी फुटेज भी काफी वाइरल हो रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!