राज्यपाल ने अनिल चंद्र पुनेठा को मुख्य सूचना आयुक्त की दिलाई शपथ

देहरादून: उत्तराखंड के राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत्त) गुरमीत सिंह ने आज देहरादून राजभवन में नवनियुक्त मुख्य सूचना आयुक्त अनिल चंद्र पुनेठा को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई. इसके साथ ही दो सूचना आयुक्तों की भी नियुक्ति की गई है. नई दिल्ली निवासी विपिन चन्द्र एवं देहरादून के एडवोकेट विवेक शर्मा को सूचना आयुक्त के पद पर नियुक्त किया गया है.
अनिल चंद्र पुनेठा 1984 बैच के आईएएस अधिकारी हैं, जो मूल रूप से उत्तराखंड के चंपावत जिले के लोहाघाट के रहने वाले हैं. पुनेठा की प्रारंभिक शिक्षा प्राथमिक विद्यालय लोहाघाट से ही हुई है. यहां कक्षा सात तक उन्होंने पंडित बेनीराम पुनेठा राजकीय इंटर कॉलेज में पढ़ाई की. इसके बाद में उन्होंने मुजफ्फरनगर और हरिद्वार में भी आगे की पढ़ाई की.
दिल्ली विश्वविद्यालय से एलएलबी, एलएलएम की पढ़ाई पूरी करने के बाद उनका आईएएस में चयन हो गया. उन्होंने अतिरिक्त मजिस्ट्रेट के तौर पर अपनी सेवा शुरू की. पुनेठा आंध्र प्रदेश में चीफ कमिश्नर ऑफ लैंड एडमिनिस्ट्रेशन के पद पर कार्यरत रहे. वहीं, अब पुनेठा की नियुक्ति उत्तराखंड के मुख्य सूचना आयुक्त के रूप में हुई है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!