Thursday, November 14, 2024
Uttarakhand

(हल्द्वानी) लालकुआं का नकली नोट नेटवर्क,पुलिस ने ऐसे किया,ध्वस्त. इन 6 पर क्या-क्या लगी धारा

श्री प्रहलाद नारायण मीणा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल द्वारा जनपद में सघन चैकिंग अभियान चलाये जाने हेतु निर्गत आदेश के अनुपालन में दिनांक 09-10-24 प्रचलित अभियान चैकिंग संदीग्ध वाहन, व्यक्ति/वस्तु, होटल ढाबे के दौरान लालकुआं पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त शिवम वर्मा पुत्र श्री महेश चन्द्र वर्मा निवासी वार्ड न0-1 अम्बेडकर नगर लालकुआं जिला नैनीताल उम्र- 28 वर्ष को वाहन संख्या UK04 AB-4892 सियाज कार के साथ नकली नोट कुल 9000/-रुपया का परिवहन व अपने कब्जे में रखकर उसका उपयोग किये जाने पर गिरफ्तार किया गया और थाना लालकुआं में

पुलिस द्वारा मामले में गहन जांच/कार्यवाही-

थाना लालकुआँ में पंजीकृत मुकदमा से सम्बन्धित शिवम वर्मा पुत्र की गिरफ्तारी के बाद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल के आदेश के क्रम में श्री प्रकाश चन्द्र पुलिस अधीक्षक नगर हल्द्वानी के निर्देशन तथा श्री नितिन लोहनी क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी के पर्यवेक्षण में कई टीमो का गठन किया गया।

दिनांक 09/10/2024 को अभियुक्त शिवम वर्मा के गिरफ्तार होने पर उसके द्वारा शेष नकली नोटो में कुछ नोट निकलाकर विनोद कुमार को दिये गये थे जो कि विनोद द्वारा अपने चचेरे भाई को दिये गये तथा अपने जीजा श्री विजय टम्टा को कुछ नोट जलाकर शेष नोट छिपा देने हेतु कहा गया था।

नाम पता अभियुक्तगण व बरामदगी-

01- अभि० आसिफ अंसारी उर्फ आशिक रजा पुत्र इबराहीम अंसारी निवासी सनईया रानी सी०बी० गंज जिला बरेली उ0प्र0 उम्र-22 वर्ष के कब्जे से पांच-पांच सो रुपये के 200 नकली नोट कुल-100000 रुपये

02- अभि० सय्यद मौज्जम अली पुत्र सय्यद इबनै अली निवासी-सनईया रानी सी०बी० गंज जिला बरेली उ0प्र0 उम्र-23 वर्ष के कब्जे से पांच-पांच सो रुपये के 138 नकली नोट कुल-69000 रुपये

03- अभि० अली मोहम्मद पुत्र मौ० राज निवासी संजय नगर हाथीखाना थाना लालकुआँ जनपद नैनीताल उम्र- 32 वर्ष, के कब्जे से पांच-पांच सो रुपये के 196 नकली नोट कुल 98000 रुपये

04- अभि० विनोद कुमार पुत्र विशन राम निवासी विकासपुरी खैरानी लालुक उम्र 39 वर्ष के कब्जे से पांच-पांच रुपये के 11 नकली नोट कुल- 5500

05- अभि० संतोष कुमार पुत्र पूरन राम निवासी विकासपुरी खैरानी बिन्दुखत्ता उम्र 28
तथा
06- विजय टम्टा पुत्र स्व० नारायण कुमार टम्टा निवासी पश्चिमी घोडानाला बिन्दुखत्ता लालकुआ नैनीताल उम्र 39 वर्ष की निशादेही पर 25500/- रुपया (500-500 के नकली नोट) तथा नोटो की जली राख बरामद हुई।

उक्त सभी से कुल बरामदगी-2.98 लाख रूपये के 500 रूपये के 596 नकली नोट बरामद

अभी तक मामले में कुल 07 अभियुक्तों से 500 रूपये के 614 नकली नोट कुल- धनराशि 3,07,000 रूपये बरामद की जा चुकी है।

गिरफ्तारी पुलिस टीम-

1- श्री नितिन लोहनी, क्षेत्राधिकारी नगर हल्द्वानी
2- श्री डी०आर०वर्मा, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली लालकुआं
3- व0उ0नि0 हरेन्द्र सिंह नेगी, कोतवाली लालकुआं
4- व0उ0नि0 दित्तीय दीपक सिंह विष्ट, कोतवाली लालकुआं
5- उ0नि0 सोमेन्द्र सिंह, चौकी प्रभारी बिन्दुखत्ता
6- उ0नि0 गौरव जोशी, चौकी प्रभारी हल्दूचौड़
7- हे0कानि० त्रिलोक सिंह रौतेला, कोतवाली लालकुआं
8- हे0कानि0 पूरन सिंह रायपा, कोतवाली लालकुआँ
9- कानि0 गुरमेज सिंह, कोतवाली लालकुआं
10- कानि0 चन्द्र शेखर, कोतवाली लालकुआं
11- कानि0 कमल विष्ट, कोतवाली लालकुआं
12- कानि0 जितेन्द्र सिंह विष्ट, कोतवाली लालकुआं
13- कानि० संजय कुमार, कोतवाली लालकुआं
14- कानि0 अनिल शर्मा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!