हरिद्वार के संत पर कानुपर में दुष्कर्म का आरोप, पीड़िता की मां ने कहा दीक्षा देने के बहाने बेटी से किया दुष्कर्म, रिपोर्ट दर्ज

हरिद्वार के नामी संत महामंडलेश्वर प्रखरजी महाराज और उनके एक शिष्ट के विरूद्ध उत्तर प्रदेश के कानपुर स्थित किदवईनगर थाने में 27 वर्षीय युवती के साथ दुष्कर्म करने, यौन उत्पीड़न और धमकी देने का मुकदमा दर्ज किया गया है।
गत सोमवार को पीड़िता की मां अपने पति के साथ आशा ज्योति केंद्र पहुंची थी। दंपती ने राज्य महिला आयोग की सदस्य पूनम कपूर से बेटी को छुड़ाने और आरोपित के खिलाफ कार्रवाई के लिए गुहार लगाई। उन्होंने पुलिस कमिश्नर को मामले को स्वत संज्ञान में लेकर मुकदमा पंजीकृत कराने को कहा। जिसके बाद मंगलवार को किदवई नगर पुलिस ने प्रखरजी महाराज के खिलाफ दुष्कर्म, यौन उत्पीडऩ और धमकी की धारा में रिपोर्ट दर्ज की है।
किदवईनगर थाना थाना क्षेत्र के कारोबारी की पत्नी के हवाले से मीडिया में आई खबर के अनुसार हरिद्वार हरिद्वार स्थित एक आखाड़े के महामंडलेश्वर प्रखरजी महाराज 12 फरवरी 2020 को विशेष कार्यक्रम के लिए कानपुर प्रवास पर आए थे। जिसमें वह अपने पति व बेंगलुरु से पढ़ कर आई बेटी के साथ पहुंची थीं। इस दौरान उनकी 27 वर्षीय बेटी को प्रखरजी दीक्षा देने के बहाने एकांत कमरे में ले गए। वह भी साथ चलने लगीं तो उनके साथ रहे लोगों ने रोक लिया। उनके विरोध पर भी बेटी को वो अंदर ले गए। करीब एक घंटे बाद बेटी रोते हुए बाहर निकली। पूछने पर बेटी ने बताया कि प्रखर महराज ने उसके साथ दुष्कर्म किया और मुंह खोलने पर परिवार को खत्म करने की धमकी दी। बेटी ने कहा कि तुम लोग यहां से चले जाओ। वरना ये लोग मरवा देंगे। वह बहाने से कुछ दिन बाद आ जाएगी। घटना के बाद उन्होंने बेटी को छोडऩे की प्रखर महाराज से कई बार गुहार लगाई, लेकिन उन्होंने डरा-धमका कर भगा दिया। उनके गुर्गों ने मेरे साथ भी अश्लील हरकतें की। इसके बाद प्रखर महाराज बेटी को वह अपने साथ हरिद्वार के आश्रम में ले गए।
बकौल पीड़िता की मां घटना के बाद से वह सीएम पोर्टल पर कई बार शिकायत कर चुकी हैं। यहां तक सीएम के ओएसडी को भी फोन कर घटना बता गुहार लगाई, लेकिन किसी ने भी नहीं सुनी। इसके बाद सोमवार को वह पति संग आशा ज्योति केंद्र पहुंचे। दंपती ने राज्य महिला आयोग की सदस्य पूनम कपूर से बेटी को छुड़ाने और आरोपित के खिलाफ कार्रवाई के लिए गुहार लगाई। उन्होंने पुलिस कमिश्नर को मामले को स्वत संज्ञान में लेकर मुकदमा पंजीकृत कराने को कहा। जिसके बाद मंगलवार को कानपुर के किदवई नगर पुलिस ने प्रखरजी महाराज के खिलाफ दुष्कर्म,यौन उत्पीडऩ और धमकी की धारा में रिपोर्ट दर्ज की।
मामले में प्रखरजी महाराज का कहना है कि उन पर लगाए गए सभी आरोप निराधार हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!