यहां महिलाओं के हाथ में होगी मतदान संपन्न कराने की कमान

हरिद्वार। लोकतंत्र के महापर्व में इस बार आपको कुछ ऐसा नया दिखाई देगा, जो आज से पहले आपने कभी नहीं देखा होगा। चुनाव आयोग द्वारा मतदान तिथि की घोषणा करते ही जिला प्रशासन मतदान कराने की तैयारियों में जुट गया है। लेकिन इसमें जो सबसे अलग व्यवस्था हो रही है, वह है जनपद के 11 विधानसभा क्षेत्रों में 11 सखी बूथ। चुनाव आयोग के निर्देश पर जिला प्रशासन हरिद्वार जनपद में भी सखी बूथ बनाकर उनमें मतदान संपन्न कराने की कमान महिलाओं के हाथों में देगा। यह ऐसे मतदान केंद्र होंगे जिन पर मतदान कराने के लिए ईवीएम संचालन से लेकर रायफल थाम कर पूरी सुरक्षा की जिम्मेदारी संभाले हुए महिलाएं ही दिखाई देंगी। इनमें पीठासीन अधिकारी और सुरक्षा अधिकारी से लेकर समस्त स्टाफ महिलाओं का होगा। वही पोलिंग बूथ पर मतदाता की अंगुली में स्याही का निशान लगायेंगी तो मतदाताओ को लाइनों में भी खड़ा भी करेंगी। जरूरत पड़ने पर उपद्रवियों से भी निबटेंगी। मतदान कराने के बाद स्ट्रांग रूम तक ईवीएम मशीनों को सुरक्षित पहुंचाने की जिम्मेदारी भी महिलाओं की रहेगी। इन मतदान केंद्रों पर प्रत्येक बूथ पर एक महिला प्रभारी के अधीन बाकी महिला कर्मचारी काम करेंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!