Tuesday, October 15, 2024
IndiaNews

एचओडी मास कॉम कॉलेज तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी : टीएमयू एग्रीकल्चर के 33 स्टुडेंट्स ने जॉब को भरी उड़ान

इंटरव्यू में मल्टी नेशनल कंपनी के अफसरों की कसौटी पर खरे उतरे छात्र-छात्राएं

ख़ास बातें

  • एमकेडी क्रॉप साइंसेज प्रा.लि. में 21 स्टुडेंट्स को मिली जॉब
  • बीएएसएफ इंडिया लिमिटेड में 12 स्टुडेंट्स का हुआ प्लेसमेंट
  • सलेक्शन के श्रेय की कॉलेज की उच्च शिक्षित और अनुभवी फैकल्टीज़ हकदार
  • 54 लाख के मानदेय पर बतौर इंटर्न्स डेनमार्क में हैं दो छात्र

तीर्थंकर महावीर कॉलेज ऑफ एग्रीकल्चर साइंसेज ने सफलता की एक और नई इबारत लिखी है। कॉलेज ऑफ एग्रीकल्चर साइंसेज के 33 स्टुडेंट्स को मनचाही नौकरी मिल गई है। इंटरव्यू के बूते फाइनल ईयर के 21 विद्यार्थियों का एमकेडी क्रॉप साइंसेज प्राइवेट लिमिटेड तो 12 स्टुडेंट्स का बीएएसएफ इंडिया लिमिटेड में प्लेसमेंट हुआ है। टीएमयू के डीन छात्र कल्याण प्रो. एमपी सिंह ने सभी चयनित विद्यार्थियों को बधाई देते हुए उज्ज्वल प्रोफेशनल करियर के लिए शुभकामनाएं दीं। साथ ही उन्होंने एमकेडी क्रॉप साइंसेज और बीएएसएफ इंडिया लिमिटेड के अफसरों को भी कैंपस में आने के लिए शुक्रिया अदा किया। प्रो. सिंह ने कहा, एग्रीकल्चर कॉलेज के प्लेसमेंट का ट्रैक रिकॉर्ड उम्दा है। इसका पूरा श्रेय कॉलेज की उच्च शिक्षित और अनुभवी फैकल्टीज़ को जाता है। उल्लेखनीय है, कॉलेज के सभी टीचर्स नेट और पीएचडी हैं। कॉलेज भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद- आईसीएआर से भी एकक्रेडिटेड है। टीएमयू का यह एग्रीकल्चर कॉलेज अब इंडिया के टॉप 10 कॉलेजों में शुमार होता है।

एमकेडी क्रॉप साइंसेज के लिए अनुराग जैन, जग्गननाथ मंडल, प्रतीक पनेरु, विनीत, रोहित राज, जूही, प्रियंका, महेश, दीपांशु, कन्हैया, कुणाल, ऋषभ, अभय, मुस्कान, यश आदि जबकि बीएएसएफ इंडिया लिमिटेड के लिए प्रियंका सिंह, प्राची, सिमरन कुमारी, जिज्ञासु बख्शी, उत्कर्ष कुमार, प्रियम राज, महेश कुमार, यश पाराशर आदि का चयन हुआ है। इन मेधावियों का चयन फील्ड डवलपमेंट अफसर, सेल्स एग्जिक्यूटिव और ग्रुप कोऑर्डिनेटर की पोस्ट के लिए किया गया है। उल्लेखनीय है, एग्रीकल्चर कॉलेज नित नए रिकॉर्ड बना रहा है। कॉलेज के दो छात्र 54 लाख रुपए के मानदेय पर डेनमार्क में बतौर इंटर्न्स कार्यरत हैं। एमकेडी क्रॉप के एचआर मैनेजर श्री शाहिद खान ने स्टुडेंट्स का इंटरव्यू लिया तो बीएएसएफ के सीनियर एग्जिक्यूटिव श्री शिवेंद्र सिंह ने भी छात्र-छात्राओं के ज्ञान को परखा। चयन प्रक्रिया के दौरान प्लेसमेंट को-ऑर्डिनेटर्स- डॉ. शाकुली सक्सेना और डॉ. अनिल चौधरी भी शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!