अलर्ट पर रहने के कारण कम हुई जनहानि : अमित शाह

केन्द्रीय गृह मंत्री ने आपदा प्रभावित क्षेत्रों का किया हवाई सर्वेक्षण

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने उत्तराखण्ड के आपदा प्रभावित क्षेत्रों के देवप्रयाग, पौड़ी, रामनगर, रामगढ़, रुद्रपुर और हल्द्वानी आदि का हवाई सर्वेक्षण कर हालात का जायजा लिया और राज्य सरकार को आश्वान दिया कि केंद्र सरकार राज्य को पूरी सहायता देगी। इस दौरान उनके साथ राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह, केंद्रीय रक्षा राज्यमंत्री अजय भट्ट, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, अनिल बलूनी, कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत और मुख्य सचिव एसएस संधू भी मौजूद रहे। हवाई सर्वेक्षण बाद उन्होंने उन्होंने कहा कि मैंने तबाही के हालात देखे, केंद्र ने समय पर सूचना दी वरना और अधिक जन हानि होती। उन्होंने कहा कि भारत सरकार की ओर से चेतावनी मिलने के बाद उत्तराखंड में आपदा से कम नुकसान हुआ है। अलर्ट पर रहने के कारण जनहानि कम हुई है। क्योंकि हमने पहले ही तैयारी कर ली थी। गृह मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सूझबूझ से काम किया। सभी एजेंसियों ने समय पर अपना काम किया। एनडीआरएफ, सेना और एसडीआरएफ सभी बारिश आने से पहले ही अलर्ट पर रहे। चारधाम यात्रियों को सुरक्षित स्थानों पर रोका गया। इस वजह से चारधाम यात्रा में किसी यात्री की मौत नहीं हुई।  शाह ने कहा कि आपदा में अब तक 64 की मौत हुई हैं। 11 से अधिक लोग लापता हैं। ट्रेकिंग टीम भी लापता है। आपदा में 3400 लोगों को बचाया गया है। हवाई सर्वेक्षण करने के बाद केन्द्रीय गृह मंत्री ने राज्य अतिथि गृह पहुंच कर अधिकारियों संग बैठक की और उन्हें दिशा निर्देश भी दिए। बैठक में  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, केंद्रीय रक्षा राज्यमंत्री अजय भट्ट, अनिल बलूनी सहित उत्तराखंड के सभी मंत्री मौजूद रहे। गृह मंत्री ने कहा कि केंद्रीय टीम आपदा में हुए नुकसान का आकलन करेगी और केंद्र सरकार राज्य को पूरी सहायता देगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!