देहरादून में आरंभ हुआ भारत का पहला गोरखाली कम्युनिटी रेडियो ‘घाम छाया’

भारत का पहला गोरखाली कम्युनिटी रेडियो ‘घाम छाया’ उत्तराखण्ड की राजधानी देहरादून में आरंभ हो गया है। गत दिवस प्रदेश के राज्यपाल ले.जनरल गुरमीत सिंह (सेनि.) ने गोरखाली सुधार सभा, गढ़ी कैंट में देश के पहले गोरखाली कम्युनिटी रेडियो स्टेशन ‘घाम छाया’ का उद्घाटन किया। इस अवसर पर राज्यपाल ने कहा कि रेडियो स्टेशन घाम-छाया गोरखाली समुदाय की आवाज से साथ समुदाय की समृद्धशाली संस्कृति, परंपराओं, भाषा, विरासत के संरक्षण में प्रभावी भूमिका निभाएगा।
रेडियो घाम-छाया की स्थापना पत्रकार, लेखिका और सेवानिवृत्त ले.जनरल शक्ति गुरुंग की पत्नी मधु गुरुंग ने की है। ओएनजीसी से प्राप्त सीएसआर द्वारा वित्त पोषित गोरखाली कम्यूनिटी रेडियो का उद्देश्य नेपाली भाषा, संस्कृति, विरासत, इतिहास और गोरखाओं के पुराने लोकगीत और गीतों का संरक्षित करना है। इसके अलावा राष्ट्र निर्माण में गोरखाओं के योगदान को आमजन को अवगत कराना भी इस रेडियो स्टेशन का उद्देश्य है। रेडियो स्टेशन पर गोरखाली के साथ ही अंग्रेजी, अंग्रेजी, हिंदी, गढ़वाल, कुमाऊंनी, जौनसारी भाषा संस्कृति को प्रचारित करना भी है। महिला सशक्तिकरण, बालिका, युवा सशक्तिकरण, सामाजिक विकास, करियर परामर्श, वीर गाथा, नेपाली लेखक उनके काम को लेकर एक विस्तृत शृंखला है। घाम-छाया रेडियो स्टेशन देशभर में 90.0 एफएम पर सुना जा सकेगा। गूगल प्ले स्टोर से घाम छाया का एप भी डाउनलॉड किया जा सकता है। रेडियो स्टेशन का समय प्रातरू 7 बजे से 11 बजे तथा सांय 5 बजे से 9 बजे तक रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!