भारतीय धीमान ब्राह्मण महासभा ने मनाई आंगिरा पंचमी

बीएचईएल हरिद्वार स्थित सेक्टर 4 सामुदायिक केंद्र में भारतीय धीमान ब्राह्मण महासभा के तत्वाधान में ऋषि अंगिरा का प्रकटोत्सव ऋषि पंचमी के रूप में मनाया गया सर्वप्रथम काशीपुर से आए रमण बिहारी धीमान ने वैदिक यज्ञ कराया और कार्यक्रम की अध्यक्षता भी की। महर्षि अंगिरा जी की प्रतिमा के आगे दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया महासभा के संस्थापक सदस्य एवं विश्वकर्मा वैदिक पत्रिका के संपादक केदारनाथ धीमान ने महर्षि अंगिरा के जीवन चरित्र पर विस्तार से प्रकाश डाला उन्होंने कहा कि परमात्मा विश्वकर्मा ने ही अंगिरा ऋषि के हृदय में अथर्ववेद का प्रकाश किया उन्होंने इस मौके पर महासभा के प्रादुर्भाव और संस्था के उद्देश्यों को समाज के समक्ष रखा। वही आर्य उप प्रतिनिधि सभा के पूर्व प्रदेश महामंत्री सेवानि० शिक्षक दिनेश धीमान ने वेदों में विश्वकर्मा जी का स्थान और उनके द्वारा लिखे गए सूक्तों को अर्थ सहित समझाया। बिजनौर से आए वैदिक विद्वान आचार्य विष्णु मित्र विद्यार्थी ने वेदों में ऋषि यों के हुए उल्लेख को तार्किक भाषा में समाज के समक्ष रखा इस मौके पर उन्होंने कहा कि हमें अपना परिचय विश्वकर्मा वंशी ना बताते हुए अंगिरा वंशी ही बताना चाहिए। रमण बिहारी की अध्यक्षता और श्याम सुंदर धीमान महामंत्री एडवोकेट वीरेंद्र धीमान के संयुक्त संचालन में नीलम शर्मा, इं० अशोक कुमार शर्मा, सुषमा शर्मा, सरदार बलविंदर सिंह,आदि कई वक्ताओं ने संगठन की महत्ता और समाज की समस्याओं पर प्रकाश डाला उत्तर प्रदेश एवं उत्तराखंड के तीस समाजसेवियों ने महासभा की कार्यशैली  को देखते हुए  भारतीय धीमान ब्राह्मण महासभा की सदस्यता ली, इस मौके पर संस्थापक सदस्य श्रवण कुमार धीमान, सुशील कुमार धीमान, उमेश धीमान, ओम कैलाश धीमान, पत्रकार पुष्प राज धीमान, रवि धीमान, जयप्रकाश धीमान, महेंद्र धीमान एडवोकेट मनीष धीमान, विजेंद्र धीमान अंती, नाथीराम धीमान, देवराज धीमान, भीष्म धीमान, संजय धीमान, लक्ष्मी धीमान, आत्माराम, इं०सुशील शर्मा, एडव० सुरेन्द्र शर्मा, महिपाल धीमान, मा०अशोक शर्मा, राजेश कुमार धीमान, मुकेश कुमार, देवेश धीमान, श्याम लाल शर्मा, राकेश शर्मा, गुरु दत्त धीमान, आदेश धीमान सहित दूरदराज से आए सैकड़ों धीमान बंधु उपस्थित रहे।कार्यक्रम के अंत में सब की बात सुनकर प्रतिक्रिया के रूप में जब राष्ट्रीय अध्यक्ष सुंदरलाल धीमान ने अपनी बात रखी तो पूरे समाज ने तालियां बजा कर उनकी बातों का समर्थन किया सुंदरलाल धीमान ने मोदी स्टाइल में लोगों को आश्वस्त करते हुए कहा वह है इस संगठन से जुड़े किसी कार्यकर्ता का ही नहीं बल्कि पूरे धीमान समाज को शर्मिंदा नहीं होने देंगे एकजुटता की अपील करते हुए उन्होंने कहा कि सरकार की नजर उसी समाज पर अधिक पड़ती है जो समाज एकजुट रहता है इस मौके पर उन्होंने दूरदराज से आए सभी धीमान ब्राह्मणों का कार्यक्रम में उपस्थित होने पर आभार जताया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!