जनकल्याण पर्वतीय संगठन ने धूमधाम से मनाया वार्षिकोत्सव

कैबिनेट मंत्री यतीश्वरानंद और स्वामी प्रबोधानन्द गिरी भी हुए शामिल

धनसिंह बिष्ट

हरिद्वार जनपद में श्यामपुर कांगड़ी के गाजीवाली गांव में जन कल्याण पर्वतीय संगठन द्वारा अपना तृतीय वार्षिकोत्सव बड़े हर्षोल्लास व धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम में पर्वतीय समाज के क्षेत्रीय ही नहीं अपितु आसपास के कहीं शहर व गांव में रहने वाले समाज के लोगोंव बच्चों ने बढ़-चढ़कर कार्यक्रम में अपनी भूमिका निभाई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक व  कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा  बहुत ही खुशी की बात है कि जनकल्याण पर्वतीय संगठन से जुड़े लोग आज भी शहर में आकर अपनी संस्कृति और रीति रिवाज से रूबरू हो रहें हैं । कहा कि जनकल्याण पर्वतीय संगठन के लोगों को जब भी उनकी आवश्यकता पड़ेगी वह हमेशा उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े हैं। मोदी सरकार की योजनाओं का बखान करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने चार धामों के साथ उत्तराखंड में पांचवा धाम सैनिक धाम बनाने की घोषणा की है, इसके लिए बजट भी जारी हो चुका है। साथ ही उनके द्वारा श्यामपुर गाजीवाली क्षेत्र की लगभग दो करोड़ 30 लाख रुपए की लागत से बनने वाली सड़कों का शिलान्यास भी किया गया तथा उन्होंने कहा सड़कों के बन जाने से आने जाने वाले लोगों को आने जाने में सुविधा का लाभ मिलेगा कार्यक्रम का दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ करते हुए महामंडलेश्वर स्वामी प्रबोधानंद गिरी ने कहा कि छोटे-छोटे बच्चों ने शानदार नृत्य का प्रदर्शन कर कार्यक्रम की शोभा बढ़ा दी। उन्होंने सभी बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। बसपा नेत्री जानकी  नौटियाल ने कहा कि आज हरिद्वार में पहाड़ की संस्कृति को छोटे छोटे बच्चों ने जीवंत साकार कर दिया है। कांग्रेसी नेता अनुपमा रावत ने कहा कि जनकल्याण पर्वतीय संगठन के इस शानदार कार्यक्रम में अधिकांश महिलाएं, बच्चे अपनी पारम्परिक पोशाक पिछोड़ा, नथुली पहन कर
पहन कर आये हैं, जिससे यहां पहाड़ जैसे वातावरण हो गया है। अध्यक्ष राजू जोशी, योगेश पनेरू ओर कुलदीप जोशी ने कहा कि यहाँ आकर बच्चे अपनी रीति रिवाज को भूल चुके हैं, इस कार्यक्रम के माध्यम से बच्चो को अपनी संस्कृति का ज्ञान देना है। कार्यक्रम छोटे-छोटे बच्चों ने अपनी विभिन्न पर्वतीय वेशभूषा में विभिन्न पर्वतीय लोकगीतों पर नृत्य कर कार्यक्रम में आए सभी लोगों को भाव विभोर कर दिया । कार्यक्रम में ब्रजमोहन पोखरियाल कुलदीप चौधरी कन्हैया जोशी, गिरीश जोशी, चंद्र प्रकाश सारस्वत, बसंत, मुकेश पोखरिया, दीपक, मोहन, प्रकाश पनेरू, हरीश रावत, मुकेश बोखरिया, दया कृष्ण बोड़ाई राहुल शर्मा, आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!