कपकोट से अपहृत बच्‍चे खैरना से बरामद, आरोपी गिरफ्तार

बागेश्वर के कपकोट क्षेत्र से अपहृत किये गये नाबालिग बच्चों को खैरना से बरामद करने के साथ ही पुलिस चंद घंटों के भीतर ही अपहरणकर्ताओं को भी गिरफ्तार कर लिया। कपकोट के सूपी, पतियार का रहने वाला वर्षीय देवेंद्र सिंह (16) और उसका साथी कृष्णा सिंह (13) कपकोट अस्पताल आए हुए थे। बाजार से दवाईयां खरीदने के बाद घर लौटते हुए उन्हें एक स्‍थानीय युवके के साथ कपकोट बाजार में चार युवक मिले जिसे दोनो बच्‍चे पहचानते थे। आरोपी युवक बच्‍चों को बहला फुसला कर अपने साथ ले गए। रास्ते में ही अपहरणकर्ताओं ने देवेंद्र के नंबर से उसके परिजनों को फोन किया देवेंद्र के अपहरण की बात कहते हुए दो लाख की फिरौती मांगी। सूचना मिलने पर उसके बाद दूसरे किशोर कृष्णा के परिवार वाले भी परेशान हो गए।पुलिस को सूचना मिलते ही पूरे विभाग में हड़कंप मच गया। कपकोट पुलिस ने सभी थानों को अलर्ट जारी कर दिया। बच्‍चों की जान खतरे में देख कर इस बीच कृष्णा के परिजनों ने अपहरणकर्ताओं के गूगल पे पर 2व हजार और फिर 62 हजार रुपये भेज दिए। फोन नंबर सर्विलांस पर लगाने पर पुलिस को अपहरणकर्ताओं की लोकेशन अल्मोड़ा और खैरना में मिली। तेजी से हरकत में आयी पुलिस ने रात 10.30 बजे के करीब पालड़ीछीना, कपकोट और रुद्रपुर के रहने वाले 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि एक फरार बताया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!