गोविंद बल्‍लभ पंत जयंति पर, पार्क की दुर्दशा देख बिफरी पहाड़ी महासभा, धरने पर बैठे पदाधिकारी

त्रिलोक चन्‍द्र भट्ट

हरिद्वार शहर के बीच देवपुरा में स्थित गोविंद बल्‍लभ पार्क में उनकी जयंति पर माल्‍यार्पण करने पहुंचे पहाड़ी महासभा के कार्यकर्ता पार्क में गन्‍दगी और अतिक्रमण से उसकी की दुर्दशा देख कर हैरान रह गये। प्रतिवर्ष यहां साफ सफाई करा कर भारत रत्न पंडित गोविंद बल्लभ पंत की जयंती पर माल्‍यार्पण करने वाला प्रशासन भी इस बार उन्‍हें भूल गया था। गाेविन्‍द बल्‍लभ पंत की प्रतिमा अैर परिसर के चारों ओर बिखरी, गंदगी में शराब की खाली बोतलें, प्‍लास्टिक ग्‍लास और पाॅलीथीन देख कर वहां पहुंचे लोगों का पारा चढ़ गया। कुछ लोग पार्क के गेट पर ही प्रशासन के खिलाफ धरना देकर बैठ गये।

गोबिंद बल्‍लभ पार्क में उनकी प्रतिमा के पास पसरी गंदगी

उन्‍होंने प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी भी की। आरोप लगाया कि नगर निगम और जिला प्रशासन पं गोविन्‍दबल्‍लभ पंत की जयंती पर यहां साफ सफाई और आयोजन न कर देशभक्‍त स्‍वतंत्रता सेनानियों का अपमान किया गया है। इस बीच कुछ लाेगों ने नगर आयुक्‍त दयानंद सरस्‍वती को फोन कर नाराजगी जतायी तो वो स्‍वयं गोविन्‍दबल्‍लभ पार्क पहुंचे। नगर आयुक्त ने सहायक नगर आयुक्त महेंद्र सिंह यादव, अवर अभियंता शशी खंडूड़ी को पार्क की लाइट ठीक करवाने और पार्क की बाउंड्री के बाहर से अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए। काफी देर तक वहां हंगामा चलता रहा। नाराज लोगों की मान मनोवल के बाद नगर आयुक्‍त ने स्‍वयं पहाडी महासभा के पदाधिकारियों के साथ भारत रत्‍न पं. गो‍विंद बल्‍लभ पंत की प्रतिमा पर माल्‍यार्पण किया। पहाड़ी महासभा के पदाधिकारयों ने मांग की कि इस पार्क का सौन्‍दर्यीकरण कराया जाय और देखरेख की जिम्‍मेदारी महासभा को दे दी जाय। कहा कि महासभा ने इसके लिए पहले ही प्रस्‍ताव नगर निगम को दिया हुआ है। नगर आयुक्‍त ने महासभा के पदाधिकारियों से कहा कि वे पार्क के सौन्‍दर्यीकरण का प्रारूप बनाकर उलब्‍ध कराये जिससे इसे सुंदर स्‍वरूप देने के लिए प्रस्‍ताव का आगे बढ़ाया जा सके। इस अवसर पर संस्‍था के संरक्षक हरिनारायण जोशी, पंडित शीशराम शर्मा, सतीश जोशी, डीएन जुयाल, गोपाल कृष्ण बडोला, महासभा के अध्‍यक्ष दिनेश जोशी, महामंत्री तरूण व्‍याव एवं भुवनेश पाठक्‍, त्रिलोक चन्‍द्र भट्ट, एसपी चमोली, दिनेश लखेड़ा, रमेश पंत, संजय नैथानी, सोम प्रकाश शर्मा, नंदन सिंह रावत, सुधाकर भट्ट, दिनेश चंद्र कांडपाल, इंद्र सिंह रावत सहित अनेक कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!