कोराना ने फिर उठाया सिर, देहरादून फारेस्ट एकेडमी में लगा लॉक डाउन

देहरादून स्थित विश्व प्रसिद्ध इंदिरा गांधी नेशनल फॉरेस्ट अकेडमी में मिड टर्म प्रशिक्षण के लिए बुलाए गए यूपी, बिहार, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र समेत कई राज्यों के 11 वरिष्ठ अधिकारी कोरोना संक्रमित मिलने से हड़कंप मच गया है। आईएफएस अधिकारियों के कोरोना संक्रमित मिलने के बाद उन्हें एकेडमी में जहां क्वारंटीन कर दिया गया है। वहीं इंदिरा गांधी नेशनल एकेडमी ओल्ड हॉस्टल एफआरआई और जी.2 बी.19 तिब्बतन कॉलोनी सहस्त्रधारा रोड कुल्हाल में कोरोना संक्रमित मिलेने पर कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है। इंदिरा गांधी नेशनल एकेडमी ओल्ड हॉस्टल एफआरआई में पूर्ण लॉक डाउन लगा दिया गया है।
जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी सदर को उक्त क्षेत्रों में कांटेक्ट ट्रेसिंग व प्रभावी सर्विलांस कराने के निर्देश दिए। उन्होंने मुख्य चिकित्सधिकारी को इन क्षेत्रों में सैंपलिंग कार्य कराते हुए इसकी नियमित मॉनिटरिंग कराने व जिला पूर्ति अधिकारी को उक्त क्षेत्रों में आवश्यक वस्तुओं एवं खाद्यान्न की आपूर्ति करने के निर्देश दिए हैं।
गौरतलब है कि विभिन्न राज्यों के 40 आईएफएस अधिकारियों को मिड टर्म ट्रेनिंग के लिए बुलाया गया था। इन अधिकारियों को पहले लखनऊ आईआईएम में मैनेजमेंट की ट्रेनिंग के बाद नई दिल्ली भेजा गया था। नई दिल्ली में सभी अधिकारियों का कोरोना टेस्ट कराया गया तो छह अधिकारी कोरोना संक्रमित पाए गए लेकिन रिपोर्ट आने से पहले ही सभी अधिकारी देहरादून पहुंच गए थे। 
अब जिला मजिस्ट्रेट डॉ. आर. राजेश कुमार ने अकादमी निदेशक को पत्र लिखकर स्पष्टीकरण मांगा है। जिसमें लिखा है कि 19 नवंबर को विभिन्न राज्यों से संबंधित भारतीय वन सेवा के आठ कोरोना संक्रमित अधिकारी आपकी संस्था के कार्यक्रम के अधीन दिल्ली में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे थे। इन सभी अधिकारियों को बिना किसी सूचना के देहरादून जिले में स्थित अकादमी में प्रवेश दिया गया। जबकि कोरोना संक्रमण से संबंधित भारत सरकार के नियमों के तहत कोविड संक्रमित व्यक्ति को होम आईसोलेशन अथवा संस्थागत आईसोलेशन में रखा जाना चाहिए था।

कोरोना की रफ्तार धीमी पड़ने पर प्रशासन का जिले में सोशल डिस्टेंस को लेकर फोकस हट गया था। जिलाधिकारी ने एक बाद फिर से लोगों से सार्वजनिक स्थानों पर जाते वक्त मास्क का उपयोग करने की अपील की है। उन्होंने बाजारों और भीड़भाड़ वाले स्थानों पर सोशल डिस्टेंस के नियम के अनुपालन का निर्देश भी दिया है। उत्तराखंड में गुरुवार को कोरोना के आठ नए मरीज मिले और 31 मरीजों को इलाज के बाद डिस्चार्ज किया गया। स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के अनुसार गुरुवार को सबसे अधिक पांच नए मरीज देहरादून जिले में मिले हैं। जबकि अल्मोड़ा में एक, हरिद्वार में एक यूएस नगर में भी एक नया मरीज मिला है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!