देर रात घर पहुंचने के लिए नोएडा की सड़कों पर 10 कि0मी0 दौड़ता है उत्तराखण्ड का यह लड़का…..

रात के अंधेरे में बिना किसी बात की परवाह किये नोएडा की सड़क पर पसीने से लथपथ दौड़ते उत्तराखण्ड प्रदीप मेहरा का जज्बा यही कह रहा है कि जीवन में सफलता के लिए जब कुछ कर गुजरने का जज्बा और हिम्मत हो तो मेहनत और अभ्यास के लिये दिन रात सब समान हो जाते हैं।
मैकडोनाल्ड प्राइवेट कंपनी में काम कर रहे 19 वर्षीय उत्तराखण्ड के प्रदीप मेहरा का सपना है कि वह सेना में भर्ती हो। इसीलिए जिस प्राइवेट कंपनी में नौकरी कर रहा है वहां से छूटने के बाद देर रात घर के लिए दस किलोमीटर की दौड़़ लगाता है। सोशल मीडिया में उसका एक वीडियो वाइरल हो रहा है। जिसे लोक खूब पसंद कर रहे हैं।
जब रात के अंधेरे में पसीने से लतपथ सड़क पर दौड़े इस युवक पर फिल्म निर्माता विनोद कापड़ी की नजर पड़ी तो उन्होंने तुरंत ही उसे गाड़ी से घर छोड़ने का ऑफर दिया, लेकिन कई बार अनुरोध के बावजूद वो इसके लिए तैयार नहीं हुआ। वीडियो रिकॉर्डिंग के साथ ही कापड़ी ने उससे पूछा तो उसने बताया कि वो घर जाकर अपने और बड़े भाई के लिए खाना बनाएगा। उसने बताया कि वह अपने बड़े भाई के साथ नोएडा में रहता है। उसकी मां अस्पताल में भर्ती है। प्रदीप ने उन्हें बताया कि वो कंपनी में नौकरी के बाद घर दौड़ते हुए जाता है, क्योंकि उसके पास रनिंग प्रैक्टिस के लिए और वक्त नहीं मिल पाता। दौड़ की वजह उसने सेना में भर्ती होने का अपना सपना बताया। कापड़ी ने फिर उसे कार में बैठने की पेशकश की और सुबह जल्दी उठकर दौड़ने की बात कही, लेकिन उसने बड़ी विनम्रता से इसे ठुकरा दिया। प्रदीप ने कहा कि उसे सुबह आठ बजे तक उठकर अपने भाई के लिए भोजन तैयार करना होता है। वो रोजाना नोएडा सेक्टर 16 से बरौला स्थित अपने घर तक रोजाना यूं ही दस किलोमीटर की दौड़ लगाता है।
कापड़ी ने मेहरा को बताया कि उसकी ये वीडियो क्लिप जल्द ही वायरल होने वाली है। इस पर उसने हंसते हुए कहा, मुझे कौन पहचानेगा, लेकिन अगर यह वायरल होती है तो ठीक है, मैं कुछ गलत तो नहीं कर रहा हूं। कापड़ी ने उसे साथ बैठकर डिनर का ऑफर भी दिया, लेकिन वो अपने लक्ष्य और जिम्मेदारियों को लेकर अडिग दिखा। उसने कहा कि अगर वो उनके साथ डिनर पर जाता है, तो उसका भाई भूखा रह जाएगा। उसका भाई एक कंपनी में नाइट शिफ्ट में काम करता है, लिहाजा वो अपने लिए खाना नहीं बना सकता। उन्होंने प्रदीप को लिफ्ट देने के लिए एक बार फिर रिक्वेस्ट की, लेकिन प्रदीप टम से मस नहीं हुआ। वह बिना रूके, बिना थके पसीने से लतपथ दौड़ता ही जा रहा था……

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!