राज्‍य आन्‍दोलनकारियों की मांगों को लेकर मुख्‍यमंत्री को भेजा ज्ञापन

 रूड़की में उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी संघर्ष समिति ने मुख्‍यमंत्री से राज्‍य आन्‍दोलनकारियों की लंबित मांगों का यथाशीघ्र समाधान करने की मांग की है। संघर्ष समिति के अध्‍यक्ष हर्षप्रकाश काला के नेतृत्‍व में आन्‍दोलनकारियों संयुक्‍त मजिस्‍ट्रेट रूड़की के माध्‍यम से मुख्‍यमंत्री पुष्‍कर सिंह धामी को यह मांग पत्र जेभ है। जिसमें मांग की गयी है कि जिला स्तरीय चिन्हीकरण समिति की शीघ्र बैठक आयोजित करने हेतु जिलाधिकारियों को आदेशित किया जाय और चिन्हीकरण हेतु आन्दोलन के दौरान हुई रैलियों,धरना, प्रदर्शन, क्रमिक अनशन, आमरण-अनशन के दैनिक उपस्थिति रजिस्टरों को मुख्य आन्दोलनकारी प्रमाण मानकर फर्जी आन्दोलनकारियों पर रोक लगाई जाए। ज्ञापन में खटीमा, मसूरी, मुजफ्फरनगर, श्रीयंत्र टापू काण्ड के दोषियों को कठोर सजा देने हेतु ठोस पैरवी की मांग के साथ आन्दोलनकारियों को पूर्व की तरह 10%का क्षेतिज आरक्षण का शासनादेश शीघ्र जारी करने, राज्य आन्दोलनकारियों को एक समान 10 हजार रूपये पेंशन एवं आन्‍दोलनकारी का निधन होने पर राजकीय सम्मान के साथ अन्त्येष्टी तथा उसके परिवार के एक सदस्य को पेंशन, एक सहयोगी के साथ मुफ़्त यात्रा , निशुल्क चिकित्सा, एवं मुख्यमंत्री, सचिवालय एवं सरकारी कार्यालयों में वरीयता से प्रवेश एवं समस्याओं के समाधान हेतु शीघ्र कार्यवाही का शासनादेश जारी करने की मांग की गयी है।   कहा गया है कि समूह ग तक केवल उत्तराखंड के 1950 के  मूल निवासियों के आधार पर सरकारी सेवा में नियुक्ति एवं अन्य में आरक्षण, उत्तराखण्ड की स्मिता को बचाने हेतु सख्त भूकानून एवं संरक्षणसहित स्थानीय उद्योगों में 80 %स्थानीय बेरोजगारों को रोजगार सुनिश्चित करने की मांग की गयी है। ज्ञापन देने वालों में उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी संघर्ष समिति के केन्‍द्रीय अध्‍यक्ष हर्ष प्रकाश काला के साथ प्रेम गोदियाल, कमला बमोला,जिवानन्द बुडाकोटी, देव सिंह सांवत, भगवती प्रसाद बलूनी, मनोज बड़थ्वाल, सरोजनी बड़थ्वाल, राजेश चमोली, रमेश बुडाकोटी, विमला नेगी, भागुली देवी, शशी द्विवेदी, सुरमा देवी, रामेश्वरी खन्तवाल, गंगा जोशी,पावेत्री नेगी, राजेश्वरी गौड,आशा नेगी,मंगला रौतेला, प्रमिला कण्डारी, भागीरथी रौतेला, सत्यभामा जुगरान, सुरेन्द्र शुक्ला,माणिक बड़थ्वाल, प्रकाश चन्द्र ध्यानी,सीता राणा, बसन्ती चमोली, राजेंद्र चौधरी, जितेन्द्र चौधरी आदि शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!