डीएम की फर्जी वेबसाइट के जरिये अधिकारियों को भेजे मैसेज, पुलिस जांच में जुटी

उत्तराखण्ड में रुद्रप्रयाग के जिलाधिकारी मनुज गोयल के नाम पर फर्जी वेबसाइट बनाकर उन्हीं के व्हाट्सएप नंबर के माध्यम से अधिकारियों को मैसेज भेजने का खुलासा हुआ है।
दरसल रूद्रप्रयाग जिले के जिलाधिकारी ने व्हाट्सएप नम्बर से जिले के अनेक अधिकारियों को मैसेज गये कि वे फोन नहीं उठाते हैं। इससे अधिकारी चौंक गये। क्योंकि ऐसा नहीं होता कि कोई अधिकारी जिलाधिकारी का फोन न उठाये। मामले को लेकर जब कुछ अधिकारियों ने डीएम को कहा तो डीएम ने कहा कि उन्होंने तो कोई मैसेज भेजे ही नहीं हैं। सच्चाई सामने आने पर सभी चौंक गये। छानबीन हुई तो पता चला कि कोई अज्ञात व्यक्ति जिले की वेबसाइट से डीएम रुद्रप्रयाग की फोटो डाउनलोड कर जनपद रुद्रप्रयाग की वेबसाइट से विभिन्न व्हाट्सएप नंबरों के जरिए अफसरों को मैसेज भेज रहा है। उसने फर्जी व्हाट्सएप नम्बरों के जरिए डीएम की डीपी लगा कर अधिकारियों को मैसेज भेजे हैं।डीएम ने सभी अधिकारियों को निर्देश देकर सतर्क रहने को कहा है। उन्होंने कहा है कि यदि किसी नंबर से डीएम के नाम से मैसेज आए तो शीघ्र अति शीघ्र इसकी सूचना पुलिस अधीक्षक को दी जाए। डीएम ने कहा है कि पुलिस आरोपी तक पहुंचने का प्रयास कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!