मोदी-शाह से मिले मुख्यमंत्री धामी

नई दिल्ली। खटीमा से दो बार के विधायक पुष्कर सिंह धामी ने चार जुलाई को उत्तराखण्ड का मुख्यमंत्री बनने के बाद आज नई दिल्ली में प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी से पहली भेंट की। इस मौके पर प्रधानमंत्री का आशीर्वाद प्राप्त करने के साथ उन्होंने राज्य हित में कुछ मांगे भी उनके सामने रखी।
मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री मोदी के साथ राज्य की कई विकास योजनाओं पर चर्चा करते हुए कोविड 19 की संभावित तीसरी लहर को लेकर राज्य सरकार की तैयारियों के बारे उन्हें अवगत कराया। चारधाम यात्रा, कांवड़ यात्रा पर भी चर्चा की। मुख्यमंत्री धामी ने केदारनाथ के द्वितीय चरण के निर्माण और पुनर्निर्माण कार्यों का शिलान्यास करने का प्रधानमंत्री से अनुरोध किया। उन्होंने उत्तराखण्ड की विषम भौगोलिक परिस्थितियों का हवाला देते हुए कुमाऊँ मंडल में भी ऋषिकेश एम्स की भांति अस्पताल स्थापित किये जाने की मांग की। मुख्यमंत्री ने लखवाड़ जलविद्युत परियोजना के शीघ्र क्रियान्वयन के लिए आर्थिक मामलों की कैबिनट समिति की स्वीकृति प्रदान करवाने का भी अनुरोध किया।
पुष्कर सिंह धामी ने गृह मंत्री अमित शाह से भी मिले और उत्तराखण्ड में समय-समय पर आयोजित होने वाले विश्व प्रसिद्ध मेलों व पर्वों पर तैनात होने वाले केन्द्रीय सुरक्षा बलों की तैनाती पर होने वाले व्यय के संबंध में पूर्वात्तर राज्यों व विशेष श्रेणी के राज्य की भांति भुगतान की व्यवस्था निर्धारित करने का अनुरोध किया। उन्होंने चमोली जिले की नीति घाटी और उत्तरकाशी के नेलोंग घाटी को इनर लाईन प्रतिबंध से हटाये जाने के प्रस्ताव पर विचार का आग्रह करने के साथ उनसे 02 एअर एम्बुलेंस और ग्राीष्मकालीन राजधानी गैरसैण में आपदा प्रबंधन शोध संस्थान की स्थापना का भी अनुरोध किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!