मोरा तारा डकैती गैंग गिरफ्तार, 80 लाख बरामद

हरिद्वार। हरिद्वार पुलिस ने विगत दिनो मोरा तारा ज्वेलर्स में हुई करोड़ों की डकैती के गैंग से जुड़े अन्य बदमाशों को गिरफ्तार 80 लाख रूपये के जेवरात बरामद करने का दावा किया है। बकौल एसएसपी सेंथिल अबूदई कृष्णराज हरिद्वार पुलिस ने उत्तर भारत के सबसे बड़े सतीश चौधरी गैंग का गिरफ्तार करने के सफलता प्राप्त की है। उन्होंने बताया कि घटना के चार दिन में ही हरिद्वार पुलिस ने गैंग के आठ सदस्यों को गिरफ्तार किया है जबकि इस गैंग को देश के आठ राज्यों की पुलिस तलाश रही थी। ज्वेलर्स के यहॉं से लूटे गये माल को बुलंदशहर के जैकी ज्वेलर्स द्वारा ठिकाने लगाया गया था जो फरार बताया जा रहा है। उन्होंने बताया कि ताऊ गैंग के सरगना ताऊ के बुलंदशहर जेल में बंद होने के कारण सतीश चौधरी गांव सदरपुर थाना सलेमपुर जिला बुलंदशहर ताऊ गैंग को चला रहा था वही इस गैंग का डिप्टी है। मोरा तारा और रिलायंस ज्वलेलर्स में में डकैती की योजना डेढ़ साल पहले बनी थी जिस पर इससे पहले अमल नहीं हो पाया। मोरा तारा की घटना को अंजाम देने से पहले संजय चौधरी के साथ बुलंदशहर जिले के शिकारपुर थाना अंतर्गत ग्राम बौसी का संजय उर्फ राजू, कुरमाली शामली का नितिन मलिक, रोहिणी दिल्ली के विकास हिमांशु रूड़की के जिला पंचायत गेस्ट हाउस में आकर अलग-अलग रास्तें से हरिद्वार में मोरा तारा ज्वेलर्स के यहां पहुंचे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!