राज्य आन्दोलनकारियों ने मुजफ्फरनगर कांड के शहीदों को दी श्रद्धांजलि

उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी संयुक्त संघर्ष समिति के पदाधिकारियों ने रामपुर तिराहा मुजफ्फरनगर व हरिद्वार के गोविंद घाट पर रामपुर तिराहा गोलीकांड के अमर शहीदों को श्रद्धा सुमन अर्पित किए। समिति के समिति के केन्द्रीय अध्यक्ष हर्ष प्रकाश काला एवं कार्यकारी अध्यक्ष सतीश जोशी के नेतृत्व में राज्य आन्दोलनकारियों ने रामपुर तिराहा मुजफ्फरनगर में आंदोलनकारियों की मांगों से संबंधित एक ज्ञापन भी राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को दिया।

ज्ञापन में हरिद्वार जिले के 154 आन्दोलनकारियों की लंबित सूची जारी करने, चिन्हीकरण से वंचित आन्दोजनकारियों का चिन्हीकरण, आन्दोलनकारियों को राज्य निर्माण सेनानी घोषित करने, एक समान 10 हजार पेंसन, आन्दोलनकारियों से गृहकर न लेने और उत्तराखण्ड परिवहन निगम की बसों में राज्य से बाहर भी निशुल्क यात्रा की मांग की गयी है। इस इवसर पर मुख्यमंत्री ने आन्दोलनकारियों की मांगों को विचार करने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर हर्ष प्रकाश काला ने रूड़की से संबंधित एक अन्य मांग पत्र भी मुख्यमंत्री को दिया जिसमें शहीदों को न्याय, आन्दोलनकारियों की मांगों पर शीघ्र शासनादेश, राजधानी गैरसैंण,मूल निवास,भूकानून,और अशोक नगर, शिवाजी कालोनी की पानी निकासी,सेना द्वारा दुर्गा कालोनी, नन्दा कालोनी, जलालपुर,टोढा कल्याण पुर,भंगेडी के सैना द्वारा जबरन बन्द किए रास्तों को शीघ्र खोलने मांग की गयी है। मुख्यमंत्री के भाषण के बीच ही आन्दोलनकारियों द्वारा शहीदों हम शर्मिंदा हैं तुम्हारे कातिल जिंदा है के नारे लगाए लगाये गये। उन्होंने रामपुर तिराहा कांड के दोषियों को सजा दिलाए जाने की पैरवी न करने पर भाजपा व कांग्रेस की सरकारों को दोषी ठहराया । इस अवसर पर प्रेम गोदियाल, कमला बमोला एस एस रावत,अजब सिंह चौहान,प्रमोद कुमार डोभाल,जसवंत सिंह बिष्ट,ख्याति सिंह रावत,भोपाल सिंह बिष्ट,विष्णु दत्त सेमवाल,किशोर नैथानी,वी. के. घिल्डियाल,खुशाल सिंह राणा,एस एस रावत, बलवीर नेगी,धर्मेंद्र घिल्डियाल,डॉ बिजेंद्र दत चमोली,ओ पी कुकरेती,कनिष्क कुकरेती, गिरीश चंद्र सुंद्रियाल, जीवानंद बुढ़ाकोटी, देवसिंह, राकेश सिंह, अनुसूया प्रसाद, गोविन्द सिंह रावत, सुनील, देवकी सामन्त, सरस्वती देवी, उमा देवी, सीता बड़थ्वाल, पुष्पा नेगी, काशी बिष्ट, बसन्ती देवी, मालदेई करासी, शान्ति बिष्ट, भागीरथी रौतेला, दर्शनी पालीवाल, पीताम्बरी देवी, लीला देवी आदि उपस्थित रहे।

इधर हरिद्वार के गोविंद घाट पर श्रद्धांजलि देने वालों में तेज सिंह रावत, जगमोहन सिंह नेगी, दिनेश चंद्र धीमान, भगवती प्रसाद सती, रमेश प्रसाद मंगाई, सतीश कुमार जैन,शमशेर खान उत्तराखंडी,फरमान अंसारी, सुरेंद्र कुमार,डीएन जुयाल, गोपाल दत्त जोशी,भगवान जोशी,दिनेश चंद्र जोशी, सुरेंद्र कुमार मलासी, विजय पाल सिंह विजय जोशी, ललित मोहन जोशी,मीरा रतूड़ी, अंजू उप्रेती, इंदु आदि लोग शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!