एक्शन में वॉट्सऐप, भारत में 20 लाख अकाउंट्स बंद किए

वॉट्सऐप की मंथली कंप्लायंस रिपोर्ट से यह जानकारी सामने आई है उसने बीते अगस्त में भारत में 20 लाख से भी ज्यादा यूजर्स के अकाउंट बंद किए हैं। हर इंटरनेट यूजर की जरूरत बन चुके व्हाट्सऐप ने यह कार्रवाई भारत के आईटी नियमों और वॉट्सऐप की सेवा शर्तों का उल्लंघन करने वाले अकाउंट्स के खिलाफ की है। रिपोर्ट के मुताबिक, अगस्त के दौरान वॉट्सऐप को 420 शिकायतें मिली थीं। इसमें अकाउंट सपोर्ट की 105, बैन अपील की 222, प्रोडक्ट सपोर्ट की 42, सिक्योरिटी की 17 और दूसरे सपोर्ट की 34 शिकायतें शामिल थीं। इससे पहले भी व्हाट्सऐप 16 जून से 31 जुलाई तक 3 लाख अकाउंट्स को बंद कर चुका है। यह कार्रवाई 594 शिकायतों के आधार पर की गई थी। व्हाट्ऐप प्रवक्ता का कहना है कि वह अपने प्लेटफॉर्म के दुरुपयोग को रोकने के लिए कार्रवाई जारी रखेगा। उसका कहना है कि हमारा ध्यान प्लेटफॉर्म पर स्पैम और अनचाहे मैसेजेस को रोकने पर है। गौरतलब है कि भारत सरकार द्वारा 26 मई को जारी नए आईटी नियमों के मुताबिक 50 लाख से अधिक यूजर वाले किसी भी डिजिटल प्लेटफॉर्म को हर महीने कंप्लायंस रिपोर्ट पब्लिश करना जरूरी है। इस रिपोर्ट में मिली शिकायतों और उनके आधार पर हुई कार्रवाई की जानकारी देनी होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!