ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने पर सांसद का कटा चालान, बाइक पर गये घर

आम तौर पर किसीभी वीवाईपी द्वारा कानून का उल्लंघन करने पर पुलिस उसके साथ नरमी बरतती है या उसके विरूद्ध कानूनी कार्यवाही से बचती है। लेकिन मध्य प्रदेश पुलिस ने ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने पर सांसद की गाड़ी का चालान कर उन्हें भी अहसास करा दिया कि कानून सबके लिए बराबर है।
घटनाक्रम के अनुसार इंदौर के सांसद शंकर लालवानी का यह चालान खंडवा में ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन को लेकर कटा है। चालान के वक्त सांसद होटल में खाना खाने गए हुए थे। पुलिस ने खंडवा शहर के मुख्य वाणिज्यिक क्षेत्र बॉम्बे बाजार में खड़ी गाड़ी में हूटर और अलग से नट से कसी हुई विस्तारित नेमप्लेट लगी गाड़ी देखी, जिस पर ‘सांसद इंदौर’ लिखा था। यातायात पुलिस ने उस गाड़ी के एक टायर में ताला जड़ दिया। जब गाड़ी के ड्राइवर द्वारा 1500 रुपये चालान भरा गया तभी ताला खोला गया। चश्मदीदों ने बताया कि यातायात पुलिस की इस कार्रवाई के दौरान लालवानी अपनी गाड़ी में नहीं थे और बाद में वह मोटरसाइकिल पर एक व्यक्ति के पीछे बैठकर मौके से तुरंत रवाना हो गए। सूत्रों के मुताबिक लालवानी खंडवा लोकसभा उपचुनाव के मद्देनजर पार्टी की गतिविधियों में शामिल होने खंडवा गए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!