उत्तराखण्ड : माता-पिता सहित 5 लोगों की हत्या करने वाले को फांसी की सजा

देहरादून मे सात साल पूर्व 23-24 अक्टूबर 2014 को दीवाली की रात चकराता रोड स्थित आदर्शनगर निवासी अपने पिता सौतेली मां समेत परिवार के चार लोगों की बेरहमी से हत्या करने के आरोपी हरमीत सिंह को कोर्ट ने फांसी की सजा सुनाई है। कोर्ट ने दोषी पर एक लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया है। हरमीत सिंह ने होर्डिंग व्यवसायी पिता जय सिंह, सौतेली मां कुलवंत कौर, सौतेली बहन हरजीत कौर और भांजी सुखमणि की चाकुओं से गोद कर हत्या कर दी थी। हत्या के वक्त हरजीत कौर गर्भवती थी। हत्या के वक्त घर में हरमीत का करीब पांच वर्ष उम्र का भांजा कंवलजीत सिंह जिंदा बचा था। हत्यारे ने उस पर भी चाकू से हमला किया था। वह बेड के नीचे छिपकर बच गया था। जो इस केस में अहम गवाह रहा। दिवाली से एक दिन पहले हरमीत ने जीजा अरविंदर सिंह को भी फोन कर घर बुलाया था। उसका इरादा संपत्ति के हर हकदार को ठिकाने लगाने का था। लेकिन वह नहीं पहुंचे। वारदात के वक्त हरमीत की अपनी मां सहारनपुर में रहती थी। आरोपी की खून से सनी चप्पल और वारदात के दौरान पहनी खून से सनी शर्ट और लोअर, कत्ल करते समय चाकू के प्रहार से हरमीत की अंगुलियां कट गई थीं, भांजे कंवलजीत की गवाही और एम्स की मेडिकल जांच रिपोर्ट हत्यारे हरमीत को सजा दिलाने के अहम साक्ष्य रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!