लक्ष्मण झूला से हरिद्वार व कुंजापुरी तक गंगा किनारे बनेगा रोपवे

पूर्व थल सेना अध्यक्ष एवं केंद्रीय भूतल एवं परिवहन और नागरिक उड्डयन राज्यमंत्री जनरल वीके सिंह ने लक्ष्मण झूला से मां कुंजापुरी मंदिर व हरिद्वार से लक्ष्मण झूला तक गंगा किनारे रोपवे लगाने की घोषणा की है। उन्होंने उन्होंने कहा कि 10 जनवरी से पहले ही इसे केंद्र को भेजें, जिससे इसे स्वीकृति दिलाई जा सके। उन्होंने स्थानीय अधिकारियों को जल्द ही इसका प्रस्ताव केंद्र सरकार को भेजने के निर्देश दिए। कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल के आग्रह पर की गई इस घोषणा पर स्थानीय लोगों ने प्रसन्नता व्यक्त की है। भाजपा की विजय संकल्प यात्रा में ऋषिकेश पहुंचे जनरल वीके सिंह ने यहां आयोजित जनसभा के दौरान यह बात कही। संकल्प यात्रा ढालवाला स्थित सुमन पार्क से मुनिकीरेती के नए पुल पर स्थित सब्जी मंडी तक निकाली गई। जिसमें मुख्य अतिथि पूर्व थल सेना अध्यक्ष एवं केंद्रीय भूतल एवं परिवहन, नागरिक उड्डयन राज्यमंत्री भारत सरकार जनरल वीके सिंह, पूर्व मुख्यमंत्री एवं गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ता इस यात्रा में शामिल हुए। जिसके बाद 14 बीघा पुल के समीप मैदान में आयोजित सभा का शुभारंभ मुख्य अतिथि जनरल वीके सिंह, कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल व अन्य मंचासीन अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर किया।


यहां सभा को संबोधित करते हुए पूर्व जनरल ने कांग्रेस पर हमला बोला, कहा कि चीन और डोकलाम जैसे मुद्दों पर कांग्रेस जनता को गुमराह कर रही है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस को यह भी नहीं मालूम कि भारत की सीमाएं कहां तक है और ऐसे सवाल उस पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष द्वारा उठाए जा रहे हैं। जो कि भारत में आने वाली विपदाओं के समय विदेश के दौरे पर रहते हैं।
इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने अपने 5 साल का रिपोर्ट कार्ड जनता के समक्ष रखा। उन्होंने कहा कि उनका संकल्प था कि 100 दिन में 100 सड़कों को स्वीकृति दिलाऊंगा। मगर मैने 100 दिन में 113 सड़कों को स्वीकृत करवाया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!