उत्‍तराखंड में मौसम ने ली करवट, भारी बारिश का Orange Alert जारी

कुछ दिनों से उत्तराखण्ड में शुष्क बना मौसम एक बार फिर करवट बदल रहा है। बीते सप्ताह तकबारिश और बर्फबारी के बाद बढ़ी कंपकंपी के बीच कुछ दिन से धूप खिल रही थी, लेकिन एक बार फिर से मौसम खराब हो रहा है। मौसम विभाग ने मौस विभाग ने एलर्ट जारी कर कुमाऊं क्षेत्र में भारी से बहुत भारी बारिश के आसार हैं। जबकि, देहरादून समेत गढ़वाल के कुछ जिलों में गरज के साथ ओलावृष्टि की आशंका जतायी है। मौसम विभाग ने इसको लेकर आरेंज अलर्ट जारी किया है। उत्तराखंड के ज्यादातर क्षेत्रों में पिछले कुछ दिनों से मौसम शुष्क है और चटख धूप खिल रही है। हालांकि, सुबह, शाम और दोपहर बाद चल रही बर्फीली हवाएं कंपकंपी भी छुटा रही हैं। मैदानों में कोहरा और पहाड़ों में पाला लोगों के लिए मुशीबत पैदा कर रहा है। कई इलाकों में कड़ाके की ठंड जारी है।
अब मौसम विभाग द्वारा जारी पूर्वानुमान बुलेटिन के अनुसार ताजा पश्चिमी विक्षोभ बुधवार से उत्तराखंड में सक्रिय हो सकता है। जिसके बाद नैनीताल, चंपावत, ऊधमसिंह नगर और आसपास के इलाकों में गुरुवार और शुक्रवार को भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है। जबकि, देहरादून, हरिद्वार और पौड़ी में ओले गिरने की आशंका है। इस दौरान तापमान में भी भारी गिरावट दर्ज की जा सकती है। हरिद्वार जिले में 3 से 6 फरवरी के दौरान मध्यम से घने बादल छाए रहेंगे। जबकि साथ ही जिले में 3, 4 और 5 फरवरी को बारिश का पूर्वानुमान है। 4 फरवरी को कुछ स्थानों पर भारी बरसात, गरज के साथ ओले एवं आकाशीय बिजली गिरने की संभावना है। वहीं रुड़की में भी 3 और 4 फरवरी को बारिश का पूर्वानुमान बताया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!