सेवा को समर्पित टीम ‘जीवन’

-राजीव जोशी
वैश्विक महामारी कोराेेना के कारण जीवन बचाने की जंग में जहां पूरी दुनियां डरी-सहमी और भयभीत रही वहीं इस संकट काल को कई लोगों ने अवसर में भी बदला है। कुछ लोगों ने इंसानियत, मानवता और संवेदनाओं को मार कर आर्थिक लाभ कमाने के लिए महामारी को दवाईयों, चिकत्‍सा उपकरणों, वेंटीलेटरों की कालाबाजारी करने के अवसर में बदला तो सरकार ने जानलेवा महामारी से लड्ने के लिए टीका और दवा इजाद करने के अवसर में बदला। देशभर में सामाजिक संस्‍थाओं की एक बड़ी तादात ऐसी भी है जिसके स्‍वयंसेवकों ने जान जोखिम में डाल कर तन, मन धन से अपनी जुटता को करोना के विरूद्ध लड़ने के अवसर में बदला। हरिद्वार की जीम जीवन संस्‍था भी उन्‍हीं में से एक है जो कोविड-19 के प्रति लोगों को जागरूक करते हुए जन हित के कार्य करती रही है। मीडिया और सोशल मीडिया के माध्‍यम से लगातार जागरूकता अभियान चलाते हुए विपदा की इस घड़ी में जनता की हर संभव सहायता करती रही है।

प्रेस क्‍लब हरिद्वार में मीडियाकर्मियों और उनके परिवार के लिए आयोजित वैक्‍सीनेशन कैंप

कभी जरूरत मंदों को भोजन के पैकिट वितरण तो कभी आरटीपीसीआर कैंप तथा कभी वैक्‍सीनेशन कैंप आयोजित कर कोविड के साथ जंग में सरकार की मदद कर रही यह संस्‍था वैक्सी कार द्वारा भी बुजुर्ग दिव्यांग और 45+ से उपर उन लोगों क घर-घर जाकर टीकाकरण करवा रही है जिनका टीकाकरण नहीं हो पाया है।

वृद्धलोगों का घर-घर वैक्‍सीनेशन

धर्मनगरी हरिद्वार में नगर निगम के प्रथम मेयर रहे मनोज गर्ग और उनके साथियों द्वारा आरंभ वैक्सी कार अभियान का शुभारंभ बीते दिनों उत्तराखंड बीजेपी के प्रदेश प्रभारी व राष्ट्रीय महासचिव दुष्यंत कुमार गौतम और प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने हरी झंडी दिखाकर किया था। इस दौरान दुष्यंत कुमार गौतम ने वैक्सी कार अभियान के लिए मेयर मनोज गर्ग और टीम ‘जीवन’ की सराहना की। टीम जीवन सरकार और समाजसेवियों के सहयोग से हरिद्वार, कनखल, ज्‍वालापुर, बीएचईएल, शिवालिकनगर, रूड्की सहित अनेक क्षेत्रों में मास्‍क, सेनिटाइजर आदि जरूरी सामान वितरण के साथ निशुल्क टीकाकरण अभियान चला रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!