भाजपा के पूर्व विधायक पर नक्सली हमला, 2 सुरक्षाकर्मी शहीद

झारखंड के एक विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम के दौरान भाजपा के पूर्व विधायक गुरुचरण नायक पर हुए नक्सली हमले में 2 सुरक्षाकर्मी शहीद हो गये और एक गंभीर रूप से घायल है। हमले में पूर्व विधायक बाल-बाल बच गये। उन्होंने किसी तरह भीड़ में घुस कर अपनी जान बचायी। उन पर हमला उस समय हुआ जब वे झारखंड के नक्सल प्रभावित पश्चिमी सिंहभूम जिले के गोइलकेरा स्थित प्रोजेक्ट विद्यालय, झीलरुवां गांव में विद्यालय के स्थापना दिवस पर आयोजित खेलकूद समारोह में भाग लेने.गये हुये थे। नक्सली पूर्व विधायक के बॉडीगार्ड शंकर नायक, ठाकुर हेंब्रम व राम टुडू की एके-47 रायफल लूट कर ले गये। मंगलवार शाम करीब 5ः15 बजे हुई इस घटना के दौरान पूर्व विधायक के बॉडीगार्ड और नक्सलियों के बीच धक्का-मुक्की भी हुई। पूर्व विधायक पर नक्सली हमले की खबर से जिला पुलिस में हड़कंप मच गया।
आपको बता दें कि यहां के झीलरुवां विद्यालय परिसर में हर साल खेलकूद प्रतियोगिता होती है। जिसमें पूर्व विधायक बतौर अतिथि आमंत्रित थे। परिसर में चल रहे फुटबॉल मैच के दौरान करीब 100 की संख्या में हथियारबंद नक्सली पहुंचे और पूर्व विधायक के तीनों बॉडीगार्ड से 5- 5 नक्सली उलझ गये। उन्होंने धक्का- मुक्की करते हुए मारपीट शुरू कर दी। नक्सलियों की ताबड़तोड़ फायरिंग से वहां भगदड़ मच गयी। पूर्व विधायक गुरुचरण नायक ने बताया कि सांय 5 बजे करीब कार्यक्रम समाप्ति के बाद मैं गाड़ी में बैठने वाला ही था कि 15 -20 नक्सलियों ने वहां पहुंच कर मेरे बॉडीगार्ड को घेर कर पटक दिया और जमीन पर गिराकर चाकू से गला रेतकर मार डाला। वहीं, सुरक्षाकर्मी राम कुमार टुटू दोनों बॉडीगार्ड को बचाने के लिये नक्सलियों से भिड़ गया था। उसे भी मारपीट कर घायल कर दिया गया। पूर्व विधायक ने कहा कि पूरी घटना मेरी आंखों के सामने हुई। मैं जान बचाने के लिये मैदान में भीड़ में घुस गया। वहीं, अंधेरा होने के बाद धीरे- धीरे पैदल चलकर घर पहुंच गया। वहां से गाड़ी से थाना पहुंचकर पुलिस को घटना की जानकारी दी। पुलिस और सीआरपीएफ नक्सलियों की तलाश में इलाके में छापामारी अभियान चला रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!