एनपीएस कार्मिकों का अभियान-एक पेड़ पुरानी पेंशन के नाम

देहरादून। राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा के आवाह्न पर उत्तराखंड के विभिन्न क्षेत्रां में “एक पेड़ पुरानी पेंशन के नाम“ अभियान के अंतर्गत वृक्षारोपण कार्यक्रम चलाया गया। अभियान मोर्चा ‌के राष्ट्रीय अध्यक्ष बीपीएस रावत के संदेश पर चलाया गया। राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा के तत्त्वाधान में चलाए जा रहे वार्षिक वृक्षारोपण के माध्यम से प्रदेश के कार्मिकों ने पुरानी पेंशन बहाली की मांग रखी। विगत वर्ष की भांति इस वर्ष भी 12 जुलाई को कार्मिकों ने पर्यावरण संरक्षण के साथ कार्मिकों के संरक्षण हेतु सरकार से पुरानी पेंशन बहाली की मांग रखी। इस अवसर पर जनपद टिहरी से अभियान की शुरुआत करते हुए प्रदेश अध्यक्ष अनिल बडोनी ने पौधा रोपित करते हुए कहा कि नई पेंशन से आच्छादित कार्मिकों के साथ सरकार अनदेखी कर रही है , सेवानिवृति उनके लिए एक अभिशाप बन चुकी है ।
कार्मिकों द्वारा प्रांतीय महासचिव सीताराम पोखरियाल के नेतृत्व में पौड़ी से बनी पेंशन वाटिका में पौधे रोपित किए। उन्होंने कहा कि विगत वर्ष के पौधे सुरक्षित हैं साथ ही पुनः इस वर्ष नए पौधे लगाकर पर्यावरण संरक्षण के माध्यम से सरकार को यह संदेश दिया जा रहा है कि एक वृक्ष जिस तरह से अनेकों फल प्रदान करता है।उसी प्रकार से कार्मिक सेवा के दौरान आयकर , राहतकोष योगदान व सेवानिवृति के बाद पाए गए धन को निवेश करता है जिससे देश की अर्थव्यवस्था को बल मिलता है। कार्मिकों की पुरानी पेंशन व्यवस्था लागू होनी अति आवश्यक है।
प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉ० डी० सी० पसबोला ने वृक्षारोपण कर सन्देश दिया कि जिस प्रकार हरियाली का जीवन में महत्व है, उसी प्रकार पुरानी पेंशन से सेवानिवृति के बाद कार्मिक के जीवन में हरियाली बनी रहती है। उन्होंने कहा कि एनपीएस कार्मिकों द्वारा लगाया गया हर वृक्ष पुरानी पेंशन बहाली के संकल्प वृक्ष का प्रतीक है। अतः कार्मिकों के निवेदन को स्वीकार कर सरकार तुरन्त पुरानी पेंशन बहाल करे।
प्रदेश महिला उपाध्यक्ष योगिता पन्त ने कहा कि अपने अधीनस्थ कार्मिकों का संरक्षण करना सरकार का धर्म है आज हज़ारों पौधे रोपित करके राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा पुनः इस वर्ष भी संदेश दे रहा है कि प्राणियों की सांस बनी रहे इसके लिए वृक्ष आवश्यक हैं व कार्मिकों की प्राणवायु पुरानी पेंशन को बहाल कर उन्हें भी एक बेहतर भविष्य प्रदान करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!