भारत सहित दुनियां के 91 देशों में फैला ओमीक्रान

देश के 11 राज्यों में 100 से अधिक मामले आ चुके हैं सामने। डेल्टा को पीछे छोड सकता है ओमीक्रान

कोरोना के डेल्टा वैरिएंट के बाद नया वैरिएंट ओमिक्रॉन दुनिया के 91 देशों में फैल चुका है। जिसने पूरी दुनियां को चिंता में डाल दिया है। भारत के भी 11 राज्यों में नए वैरिएंट के अब तक 101 केस मिल चुके हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने शुक्रवार को मीडिया से बातचीत करते हुए यह जानकारी दी है। उन्होंने कहा कि पिछले 20 दिनों में देशभर में कोरोना के नए केस रोजाना 10 हजार से नीचे दर्ज किए गए हैं। हालांकि सबसे बड़ी चिंता केरल को लेकर है। इस राज्य का देशभर में मिल रहे कुल नए केसेज में 40.31ः योगदान है। केरल में ही कोरोना के पहले केस की पहचान हुई थी। अग्रवाल के मुताबिक भारत में वैक्सीनेशन ड्राइव काफी तेजी से आगे बढ़ रहा है। देशभर में अब तक 136 करोड़ डोज दिए जा चुके हैं। वहीं भारत के मुकाबले अमेरिका और ब्रिटेन वैक्सीनेशन के मामले में काफी पीछे हैं।
उधर अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने लोगों को चेताया है। बाइडेन ने कहा कि वैक्सीन न लगवाने वाले लोगों को इस सर्दी में गंभीर बीमारी और मौत का सामना करना पड़ सकता है। उन्होंने अमेरिका में ओमिक्रॉन के तेजी से फैलने की आशंका भी जाहिर की। आपको बता दें कि 1 दिसंबर को अमेरिका में रोजाना के औसत नए कोरोना केस की संख्या 86,000 थी जो 14 दिसंबर को 1,17,000 हो गई।
कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के कारण महामारी की चौथी लहर के करीब पहुंच चुकी यूरोपियन कंट्रीज में अब इससे निपटने के लिए फाइजर कंपनी की कोविड टैबलेट का इस्तेमाल किया जाएगा। यूरोपियन यूनियन के ड्रग्स रेगुलेटर ने इस टैबलेट के इमरजेंसी यूज का अप्रूवल दे दिया है। यूरोपियन मेडिसिंस एजेंसी EMA ने फाइजर की टैबलेट के इमरजेंसी यूज की मंजूरी उन एडल्टस के लिए दी है जिन्हें ऑक्सीजन सप्लाई की जरूरत नहीं है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!