कानून एवं शांति व्यवस्था के दृष्टिगत रूद्रपुर में मोेबाइल सेवा बंद करने के आदेश, उपभोक्ता परेशान

उत्तराखण्ड के उधमसिंहनगर जनपद में गांवंश की हत्या की हत्या के मामले ने ऐसा तूल पकड़ा कि प्रशासन को 24 घंटे के लिए इंटरनेट सेवा सेवा बंद करने आदेश देना पड़ा। इससे कई जगहों पर मोबाइल और इंटरनेट उपभोक्ताओं को परेशानी होने लगी है।
दरसल बीती रोज रवींद्रनगर में बारात घर के सामने खाली प्लाट पर कुुत्तों के भौंकने पर एक व्यक्ति ने निकट जाकर देखा तो वहां गोवंश के टुकड़े के पड़े थे। उसने तत्काल इसकी सूचना उसने 112 पर पुलिस को दी। जिसके बाद हिेंदूवादी संगठनों से जुड़े लोग भी घटनास्थल पर पहुंचकर हंगामा करने लगे। पुलिस ने गोवंश को कब्जे में लेकर ले जाने की कोशिश की तो लोगों ने हंगामा किया और पुलिस से नोकझोंक होने लगी। बाद में एएसपी दलीप सिंह कुंवर भी मौके पर पहुंच कर लोागों को समझाने का प्रयास किया। लापरवाही बरतने पर एसएसपी ने आवास विकास चौकी इंचार्ज गोविंद अधिकारी को लाइन हाजिर भी कर दिया। लेकिन मामला शांत नहीं हुआ।
आज पुनः क्षेत्र में तनाव का माहौल बनने पर कानून एवं शांति व्यवस्था के दृष्टिगत जिला मजिस्ट्रेट ने बीएसएनएल, वोडाफोन/आइडिया, भारती एयरटेल और जियो आदि इंटरनेट प्रदान कंपनियों को 24 घंटे के लिए इंटरनेट सेवा बाधित करने का निर्देश दिया। ऐसी भी जानकारी आ रही है कि प्रशासन ने मौखिक रुप से शहर में लगे टावरों के विद्युत कनेक्शन काटने के आदेश विद्युत विभाग को दिए हैं। जिसके बाद से विद्युत विभाग द्वारा कुछ टावरों के कनेक्शन काटे गये हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!