संसद भवन में कोरोना से हाहाकार-400 कर्मचारी चपेट में आये

देश में तेजी से पैर पसार रहे कोरोना ने संसद भवन में भी दस्तक दे दी है। यहां काम करने वाले 400 कर्मचारी और सुरक्षाकर्मी कोरोना की चपेट में आ गये हैं। 6 और 7 जनवरी को संसद में काम करने वाले कर्मचारियों और सुरक्षाकर्मियों का कोविड-19 जांच के लिए सैंपल लिया गया था, जिसमें से 400 से ज्यादा लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
शनिवार को कोरोना के 1,41,986 नए मामले सामने आए। इसके बाद देशभर में सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 4,72,169 हो गई है। दिल्ली में कोरोना से 7 लोगों की मौत हो गई। एक दिन में संक्रमण के मामलों में 3000 की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। दिल्ली में फिलहाल कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या 48,178 पर पहुंच गई हैं। दिल्ली पुलिस ने कोरोना वायरस संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए लगाए गए सप्ताहांत कर्फ्यू के मद्देनजर गश्त तेज कर दी है, अवरोधक लगा दिए गए हैं और लोगों को चेतावनी दी है कि यदि वे कर्फ्यू आदेश का उल्लंघन करते हैं तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। कर्फ्यू सोमवार सुबह 5 बजे तक लागू रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!