पहाड़ी महासभा के चुनाव में पुरोहित अध्यक्ष एवं रावत महामंत्री निर्वाचित

त्रिलोक चन्द्र भट्ट

हरिद्वार मे सम्पन्न पहाड़ी महासभा की बैठक में सर्वसम्मति से सुभाष पुरोहित को अध्यक्ष, इन्द्रसिंह रावत को महामंत्री एवं भगवती प्रसाद पंत को कोषाध्यक्ष चुना गया। इसके साथ ही.सरिता पुरोहित को महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्ष तथा मीरा रतूड़ी को महामंत्री चुना गया।
कनखल स्थित दादूबाग में आयोजित आम सभा में बड़ी संख्या में पर्वतीय समाज के लोग एकत्र हुए। इस अवसर पर नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ने समाज हित एकजुटता के साथ कार्य करने का संकल्प लिया। उन्होंने कहा कि वे सामाजिक एकता और पर्वतीय संस्कृति के हितों के लिये हमेशा तत्पर रहेंगे।
निवर्तमान अध्यक्ष दिनेश जोशी तथा महामंत्री तरूण व्यास और भुवनेश पाठक ने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का माल्यार्पण कर अभिनन्दन किया।
कार्यक्रम के दौरान स्नातकोत्तर की पढ़ाई कर रही एक गरीब छात्रा के पास महाविद्यालय की फीस जमा कराने लिए पैसे ना होने की जानकारी मिलने पर समाज के लोगों ने तत्काल कदम उठाते हुए वर्षभर की पूरी फीस की व्यवस्था की।
कार्यक्रम का संचालन महासभा के संरक्षक डीएन जुयाल एवं सतीश जोशी ने संयुक्त रूप से किया। इस अवसर पर सतीश जोशी, मनोज गहतोड़ी, त्रिलोक चंद्र भट्ट, दीपक पांडे,अजय सिंह नेगी, विष्णु दत्त सेमवाल, अनुराग बधानी, आशीष रावत, द्वारिका प्रसाद थपलियाल, एमसी काला, तरुण व्यास, भुवनेश पाठक, जसवंत सिंह बिस्ट, सुभाष पुरोहित, इंद्र सिंह रावत, नंदन सिंह रावत, ईश्वरी दत्त होला पंडित विजय कुमार जोशी, दिनेश चंद्र सकलानी, संजय नैथानी, डॉ सुभाष जोशी, रमेश चंद पंत, देव किशन पांडे, भारत भूषण जोशी, पीसी भट्ट , एसपी चमोली,सोम प्रकाश शर्मा, दिनेश चन्द्र जोशी, मीरा रतूड़ी, पुष्पा चौहान, सरिता पुरोहित, शीर्ष राम शर्मा, डॉ.हरिनारायण जोशी, मनोज रावत, आनंद भट्ट ललितेन्द्र नाथ, शैलेंद्र रावत भगवती प्रसाद पंत, पवन कुमार भट्ट , राकेश बहुखंडी, आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!