Uttarakhand Ellection : उत्तराखण्ड में 23 प्रत्याशियों में नामांकन निरस्त, कई प्रत्याशियों की उम्मीदों पर पानी फिरा

उत्तराखण्ड विधानसभा चुनाव के नामांकन करने वाले कई प्रत्याशियों के नामांकन निरस्त होने के कारण उम्मीदवारों की उम्मीदों पर पानी फिर गया है। कुछ ने तो बड़ी जोड़तोड़ कर टिकट हासिल किये थे। लेकिन नामांकन में हुई गल्तियों के कारण जांच में इनके नामांकन निरस्त कर दिये गये। जिसमें कई प्रत्याशियों के चेहरे मुरझा गये हैं। जिन प्रत्याशियों के नामाकंन रद्द किये गये हैं उसमें कई नामी चेहरे भी हैं

निर्वाचन विभाग के मुताबिक, उत्तराखंड में 750 नामांकन हुए थे । शुक्रवार की रात तक प्रदेश में 13 जिलों की 70 विधानसभा सीटों पर 750 उम्मीदवारों ने नामांकन कराया था। शनिवार को नामांकनों की स्क्रूटनी की गईं। जिनमें 727 उम्मीदवारों के नामांकन पत्र वैध पाए गए। स्क्रूटनी के बाद गढ़वाल में 13 और कुमाऊं में 10 (देहरादून में 3, हरिद्वार में 4, पौड़ी गढ़वाल में 5, पिथौरागढ़ में 1, बागेश्वर में 3, अल्मोड़ा में 1, चंपावत में 1 और ऊधमसिंह नगर में 4) नामांकन कुल 23 उम्मीदवारों के नामांकन विभिन्न कारणों से रद्द हो गए। फिलहाल अभी उम्मीदवारों के लिए नाम वापसी का विकल्प बचा हुआ है।

स्क्रूटनी के बाद जिलेवार उम्मीदवारों की स्थिति

  • उत्तरकाशी- 27
  • चमोली- 34
  • रुद्रप्रयाग- 27
  • टिहरी गढ़वाल- 43
  • देहरादून- 141
  • हरिद्वार – 127
  • पौड़ी गढ़वाल- 52
  • पिथौरागढ़- 31
  • बागेश्वर- 17
  • अल्मोड़ा- 56
  • चंपावत- 15
  • नैनीताल – 72
  • ऊधमसिंह नगर – 86

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!