बिहार में छात्रों का बड़ा बवाल, रेल सेवाएं बाधित। पटना-कुर्ला एक्सप्रेस में आग लगाई

रेलवे की एनटीपीसी परीक्षा में अनियमितता का आरोप लगाते हुए बिहार के हजारों परीक्षार्थियों ने राजधानी पटना के राजेंद्रनगर टर्मिनल पर अप व डाउन ट्रैक जाम कर बवाल काटा। जिससे रेलवे स्टेशन पर अफरातफरी की स्थिति रही। छात्रों के प्रदर्शन के कारण बिहार की कई ट्रेनों को डायवर्ट किया गया जबकि राजधानी और संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस को रद करना पड़ा। रात में उग्र छात्रों ने राजेंद्र नगर कोचिंग काम्प्लेक्स में खड़ी कुर्ला एक्सप्रेस की एक बोगी में आग लगा दी। उधर आरा में भी छात्रों द्वारा बवाल किये जाने क सूचना है। राजेंद्र नगर टर्मिनल पर पहुंच कर अप व डाउन ट्रेक जाम कर हंगामा करने वाले छा़त्रों को रेल पुलिस अधीक्षक व आरपीएफ कमांडेंट ने
समझाने का प्रयास किया लेकिन उन्होंने किसी की नहीं सुनी। हंगामा कर रहे छात्रों को मनाने जब मंडल रेल प्रबंधक प्रभात कुमार पहुंचे तो उनके साथ भी धक्का-मुक्की की गई। छात्र महाप्रबंधक व मुख्यमंत्री को मौके पर बुलाने के लिए देर शाम तक अड़े रहे। इस दौरान दो दर्जन से अधिक ट्रेनों को जहां-तहां रोककर रखना पड़ा। राजधानी एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनें घंटों फंसी रहीं। बाद में कुछ ट्रेनों को डायवर्ट कर भेजा गया। देर शाम तक छात्र रेलवे ट्रैक पर ही डटे थे।
छात्रों के बवाल के कारण विक्रमशिला एक्सप्रेस को किउल से गया होते हुए आनंद विहार टर्मिनल भेजा गया है। इसके साथ ही कुछ ट्रेनों को पाटलिपुत्र से वाया शाहपुर पटोरी, बरौनी भेजा गया है। पटना राजधानी एक्सप्रेस व संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस को रद कर दिया गया है।
पटना जंक्शन व पटना सिटी समेत तमाम स्टेशनों पर ट्रेनें खड़ी रहीं। भागलपुर से नई दिल्ली जाने वाली विक्रमशिला एक्सप्रेस को रेलवे ट्रैक जाम होने के कारण वाया किउल-गया-डीडीयू आनंदविहार भेजा गया। दो घंटे तक पटना जंक्शन पर खड़ी 13402 भागलपुर इंटरसिटी एवं 18626 कोशी एक्सप्रेस को वाया पाटलिपुत्र-हाजीपुर-शाहपुर पटोरी-बरौनी होकर चलाया गया। इस्लामपुर से नई दिल्ली जाने वाली मगध एक्सप्रेस को फतुहा स्टेशन पर ही रोककर रखना पड़ा। हावड़ा से दिल्ली जा रही 12303 पूर्वा एक्सप्रेस को फतुहा में ही रोककर रखना पड़ा। आक्रोशित छात्रों ने राजेंद्र नगर टर्मिनल पर मालगाड़ी रोककर ट्रैक को पूरी तरह बाधित कर दिया था। नई दिल्ली से इस्लामपुर जाने वाली मगध एक्सप्रेस को पटना जंक्शन पर ही रोककर रखना पड़ा। बाद में इसी ट्रेन को हटिया के लिए पटना जंक्शन से ही रवाना किया गया।
पटना से इस्लामपुर के बीच इसे रद कर दिया गया। आरा में भी छात्रों द्वारा जाम लगाए जाने के कारण कुंभ एक्सप्रेस को आरा के पहले ही रोक कर रखा गया। कोटा एक्सप्रेस, विभुति एक्सप्रेस, फरक्का एक्सप्रेस समेत अन्य ट्रेनों को आरा के पहले ही रोककर रखा गया। पटना मोकामा के बीच चलने वाली चार जोड़ी सवारी गाड़ियों को भी जहां-तहां रोककर रखना पड़ा। 02273 दुरंतो एक्स को फतुहा में, 03331 धनबाद इंटरसिटी को खुसरुपुर में, 03261 को फतुहा में, इस्लामपुर से नई दिल्ली जाने वाली मगध एक्सप्रेस को फतुहा में, 13233 राजगीर दानापुर इंटरसिटी को वेणा में, 18183 टाटा पटना को बख्तियारपुर में, 13204 जयनगर गरीब रथ पटना जंक्शन पर फंसी रही। इसके साथ ही 03214 मोकामा सवारी गाड़ी को रद करने की घोषणा की गई। ट्रेनों के परिचालन अस्त-व्यस्त रहने के कारण यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!