केरल में बारिश से भारी तबाही, 21 की मौत। सेना, नौसेना और वायु सेना राहत कार्यों में जुटी

केरल में तीन से जारी बारिश ने तबाही मचा दी है। सेना, नौसेना और वायु सेना राहत कार्यों में जुटी है । पांच जिलों में रेड अलर्ट के मद्देनजर दक्षिणी नौसेना कमान मुख्यालय को स्थानीय प्रशासन के साथ बचाव कार्यों में सहायता प्रदान करने के लिए तैयार किया गया है। केन्द्र लगातार केरल की स्थिति पर नजर रखें हुए है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा है कि केंद्र भारी बारिश और बाढ़ से प्रभावित केरल के लोगों को हर संभव सहायता मुहैया कराएगा। इस बीच केरल राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने कोट्टायम जिले के सबसे बुरी तरह प्रभावित गांव कूट्टिकल में फंसे परिवारों को हवाई जहाज से रेस्क्यू करने के लिए कोच्चि में दक्षिणी नौसेना कमान से सहायता मांगी है। राज्य में कई जिले बाढ़ से प्रभावित हैं। बाढ़ के कारण 21 लोग जान गंवा चुके हैं और कई के लापता होने की सूचना है। नदियों में पानी का बहाव तेज हो गया है। कई इलाकों में सड़कों और घरों में पर पानी भरने से सामान्य यातायात प्रभावित है। बारिश से संबंधित घटनाओं में जान गंवाने वालों की संख्‍या लगातार बढ़ रही है। गांवों और छोटे शहरों के पहाड़ी इलाकों में अभूतपूर्व बारिश के कारण कई भूस्खलन होने के बाद राज्य सरकार द्वारा सशस्त्र बलों की सहायता मांगी गयी है। एनडीआरएफ लगातार बचाव अभियान में जुटा हुआ है। बाढ़ राहत अभियान चलाने के लिए रविवार से सेना, नौसेना और वायु सेना को लगाया गया है। सेना, नौसेना और वायु सेना के जवान कोट्टिकल और पड़ोसी पेरूवंथनम गांव की ओर जा रहे हैं। भारी बारिश के कारण बाढ़ में डूबे जिलों में बाढ़ राहत कार्यों के लिए भारतीय वायु सेना के मीडियम लिफ्ट हेलीकॉप्टरों को शामिल किया गया है।’ सेना ने कहा कि उसकी दो टुकड़ी पहले से ही वायनाड और कोट्टायम में इंजीनियरिंग और चिकित्सा घटकों के साथ तैनात है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!