कानपुर हिंसा के 40 पत्थरबाजों के फोटो जारी, जनता से जानकारी के लिए फोन नम्बर जारी किया

कानपुर। बीते 3 जून को कानपुर में हिंसा फैलाने वाले पत्थरबाज उपद्रवियों की धरपकड़ के लिए पुलिस ने 40 आरोपियों का फोटोयुक्त पोस्टर जारी कर दिया है।उपद्रवियों के फोटो जारी कर जनता से मोबाइल नंबर 9454403715 पर जानकारी देने को कहा है। संदिग्धों की सूचना देने वालों का नाम गोपनीय रखा जाएगा। हिंसा के बाद से ही पुलिस सोशल मीडिया में वायरल वीडियो को इकट्ठा कर बवालियों की पहचान में लगी हुइ है। अब तक 40 लोगों की शिनाख्त हो चुकी है जिनके पोस्टर छपवाए गए हैं। पुलिस का कहना है कि आरोपियों की पहचान कर उनकी संपत्तियां जब्त की जाएंगी। पुलिस ने गिरफ्तार किए गए 24 लोगों में 4-6 नाम ही सार्वजनिक किए हैं। सूत्रों के अनुसार, कोतवाली पुलिस की हिरासत में मौजूद शख्स के पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया से संबंध मिले हैं।
कानपुर में हुई हिंसा में पेट्रोल बम का जमकर इस्तेमाल किया गया था, इसके अलावा पत्थरबाजी भी जमकर की गई थी। हिंसा फैलाने वाले उपद्रवियों को कानपुर में डिप्टी पड़ाव पास के एक पेट्रोल पंप से बोतलों में पेट्रोल दिया गया था। जांच में सीसीटीवी फुटेज में इसके सबूत मिले हैं। जिसके बाद कार्रवाई करते हुये पेट्रोल पंप का लाइसेंस सस्पेंड कर दिया गया है।
इस बीच पुलिस ने बताया कि कानपुर हिंसा के कथित मास्टरमाइंड जफर हयात हाशमी के पीएफआई से जुड़े होने के अहम दस्तावेज मिले हैं। उसे फिलहाल 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!