उत्तराखण्ड में 4.3 की तीव्रता का भूकंप, घबराहट में घरों से बाहर निकले लोग

आधी रात को उत्तराखण्ड में भूकंप के झटके महसूस किये गये। जिससे घबरा कर लोग घरों से बाहर आ गये। हालांकि कि कहीं से कोई जनहानि की खबर नहीं है। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी की वेबसाइट के मुताबिक भूकंप रात 1 बजकर 9 मिनट पर महसूस किया गया। पिथौरागढ़ और आसपास के इलाके में 4.3 तीव्रता का भूकंप महसूस किया गया। सूत्रों के अनुसार उत्तरकाशी, ऋषिकेश, हरिद्वार और देहरादून में भी इसका असर महसूस किया गया। बताया जा रहा है कि भूकंप का केंद्र जमीन की सतह के करीब 10 किलोमीटर नीचे रहा।
आपको बता दें कि उत्तराखंड में इस महीने 4 बार भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। हालांकि पहले वाले भूकंपों की तीव्रता उतनी नहीं रही लेकिन इस बार वाले भूकंप के झटके से लोग घरों से बाहर निकल आए। उत्तराखंड को बेहद संवेदनशील जोन 5 और 4 में रखा गया है। भूकंप की दृष्टि अति संवेदनशील जोन पांच में रुद्रप्रयाग जिले के अधिकांश भाग के अलावा बागेश्वर, पिथौरागढ़, चमोली और उत्तरकाशी जिले आते हैं। संवेदनशील जोन चार में ऊधमसिंहनगर, नैनीताल, चंपावत, हरिद्वार, पौड़ी गढ़वाल और अल्मोड़ा जिला शामिल है। देहरादून और टिहरी का क्षेत्र दोनों जोन में आता है। हिमालयी क्षेत्र में इंडो.यूरेशियन प्लेट की टकराहट के चलते जमीन के भीतर से ऊर्जा बाहर निकलती रहती है। जिस वजह से भूकंप के झटके महसूस होते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!