उत्तराखंड राज्य आन्दोलनकारियों ने बिपिन रावत और सैन्य अधिकारियों को दी श्रद्धांजलि

डॉ. हरिनारायण जोशी

उत्तराखंड राज्य संयुक्त संघर्ष समिति के तत्वाधान एवं समिति के केंद्रीय अध्यक्ष सतीश जोशी के नेतृत्व में हरिद्वार के स्थानीय गोविंद घाट गंगा तट पर भारत के प्रथम सीडीएस बिपिन रावत, उनकी सहधर्मिणी श्रीमती मधुलिका रावत जी के साथ-साथ ब्रिगेडियर एलएस लिद्दर, लेफ्टिनेंट कर्नल हरजिंदर सिंह, विंग कमांडर पीएस चौहान, स्क्वेड्रन लीडर के सिंह, जेडब्ल्यूओ दास, प्रदीप ए, नायक गुरु सेवक सिंह, जितेंद्र कुमार, लांस नायक विवेक कुमार, साईं तेजा और हवलदार सतपालजी को अश्रुपूरित भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी गई।

अत्यंत भावुक और शोकाकुल वातावरण में श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने सीडीएस रावत को भारत का सच्चा सपूत, राष्ट्रभक्ति भावना का प्रखर व्यक्ति, सेनारण- कौशल का कुशल रणनीतिकार, सीमाओं की सुरक्षा का अजेय कवच, दुश्मन के हर वार पर प्रतिघात करने वाला वीर सैन्य योद्धा और सेना का अद्भुत नेतृत्व करने वाला नायक बताया। राज्य आंदोलनकारियों ने कहा की बिपिन रावत उनके हृदय की धड़कनों में हमेशा धड़कते रहेंगे और अपने राष्ट्र के लिए उसके गौरव के लिए उसकी सुदृढ़ता के लिए जो पथ उन्होंने प्रशस्त किया है उस पर चलने के लिए हमेशा संकल्पबद्ध रहेंगे।


इस श्रद्धांजलि सभा के अवसर पर उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी संघर्ष समिति के सैकड़ों सदस्यों के साथ साथ अन्य गणमान्य जन भी उपस्थित रहे। श्रद्धांजलि सभा के पहले चरण में शहीदी चित्रों पर पुष्प मालाएं, दीप प्रज्वलन, पुष्प अर्पण, शांति मौन तदन्तर वक्ताओं द्वारा श्रद्धांजलि वकतव्य अर्पण और तत्पश्चात सभी शहीदों की आत्मा की शांति के लिए गंगा की पवित्र धारा में दीपदान किया गया। इस श्रद्धांजलि सभा का कार्यक्रम तब और भावुक हो गया जब इधर गोविंद घाट पर सीडीएस बिपिन रावत के साथ अन्य सभी शहीदों को श्रद्धांजलि दी जा रही थी और ठीक सामने से सीडीएस बिपिन रावत और उनकी धर्मपत्नी श्रीमती मधुलिका रावत के अस्थि कलश लेकर गाड़ियां गुजर रही थी। ऐसे माहोल में सीडीएस बिपिन रावत अमर रहे, वंदेमातरम के गगनभेदी नारों में गंगा लहरियां और समस्त वातावरण भी इस गुंजायमान उद्घोष में सम्मिलित हो गए। विनम्र श्रद्धांजलि राष्ट्र सपूत को। जय हिंद।


श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों में डॉ० हरिनारायण जोशी “अंजान”,जगत सिंह रावत,डी एन जुयाल,विजय जोशी,त्रिलोक भट्ट,पीके डोभाल,जसवंत सिंह बिष्ट,ख्यात सिंह रावत,एस एस रावत,अजब सिंह चौहान,एस पी बौंठियाल,कमल बडोला,दिनेश चंद्र धीमान,रमेश मंमगाई,कामरेड विजय पाल सिंह,भगवान जोशी,गोपाल सिंह बिष्ट,मदन मोहन सिल्सवान,कालूराम,आनंद मणि नौटियाल,भगवान सिंह चौहान,रणजीत सिंह रावत,जगमोहन सिंह नेगी,सरोज मंमगाई,मालती रावत,विमला बलूनी,सुशीला पांडे,कमला पुरोहित,जानकी भट्ट,सतीश कुमार,शीर्ष राम शर्मा,सुरेंद्र कुमार,शमशेर खान,फरमान अली,गोदावरी रावत,के के नैथानी,सत्येंद्र सिंह रावत, बी पी काला,भगवती प्रसाद सती,जगमोहन सिंह नेगी,जगदीश प्रसाद रावत,बलवीर सिंह नेगी,मंजू उप्रेती,प्रताप सिंह थपलियाल,सिद्धार्थ शंकर बडोला,माया बडोला गजेंद्र सिंह वर्मा,कामरेड महेंद्र सिंह वर्मा,विष्णु दत्त सेमवाल, कालिका प्रसाद काला सरिता,सुनीता,पुष्पा,गिरीशचंद्र सुंद्रियाल,एस पी मुलासी,एस एन डंगवाल, कालिका प्रसाद पांडे,सुभाष पुरोहित,विनोद शर्मा,एस पी बलूनी,गंगा दत्त शर्मा,घनश्याम मिश्रा,ओ पी कुकरेती,खुशाल सिंह राणा,पार्वती देवी,शूरवीर सिंह राणा,पी एल बडोनी,एम एन पंत,सरिता पुरोहित,बसंती पटवाल,एल एम जोशी,गोपाल दत्त जोशी,जे पी बड़ाकोटि,बलवंत सिंह पंवार,रश्मि चमोली,बी एस नेगी,तेज सिंह रावत,वी के घिल्डियाल,आर पी मंमगाई आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!