आढ़तियों सहित कई लोगों को लाखों का चूना लगाने वाले सगे भाई गिरफ्तार

हरिद्वार के उपनगर ज्वालापुर में आढ़ती सहित कई लोगों से लाखों रूपये फरार चल रहे दो भाइयों को ज्वालापुर पुलिस ने उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार किया है। कुछ दिन पूर्व ज्वालापुर की पुरानी सब्जी मंडी के आढ़ती मनोज कुमार द्वारा बैंक में जमा कराने के लिए दिये गये दो लाख रूपये लेकर दोनों भाई रातांेरात परिवार सहित फरार हो गये थे। तभी से आढ़ती और पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही थी। जानकारी में आया है कि इन्होंने कई अन्य दुकानदारों से भी पैसा लिया हुआ था।
मूलतः खुर्जा बुलंदशहर निवासी दोनो भाई राजेश कुमार उर्फ राहुल, सोनू उर्फ मोहन कोतवाली ज्वालापुर अंतर्गत सुभाषनगर की गली नम्बर बी-3 में शिव शक्ति मंदिर के पास किराये पर मकान लेकर रह रहे थे। दोनों ही पुरानी सब्जी मंडी के आढ़ती मनोज कुमार की आढ़त पर मुनीमगिरी का काम करने के साथ फुटकर दुकानदारों को राशन सप्लाई का काम भी करते थे। कुछ दिन पहले मनोज ने इन्हें दो लाख रुपये बैंक में जमा कराने के लिए दिए थे जिसे लेकर दोनों भाई फरार हो गए थे। पीड़ित मनोज कुमार धोखाधड़ी का शिकार होने पर पुलिस में शिकायत दर्ज करायी गयी। वे स्वयं भी अपने स्तर पर आरोपियों की सुरागकसी में लगे रहे।
ज्वालापुर पुलिस द्वारा इस मामले की जांच उपनिरीक्षक महिपाल सैनी को सौंपी गयी थी। आरोपियों का सुराग मिलने पर पुलिस द्वारा दबिश देकर आरोपी राजेश कुमार उर्फ राहुल, सोनू उर्फ मोहन निवासी शेख सराय, आलम खुर्जा बुलंदशहर, उत्तर प्रदेश को पुराना रामपुर तिराहा मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार कर लिया। जबकि आरोपियों का एक अन्य भाई मनोज फरार चल रहा है। उस पर भी कई लोगों का पैसा लेकर धोखाधड़ी का आरोप है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार खुर्जा बुलंदशहर में आरोपियों की दुकान और मकान पर अत्यधिक लोन लेने के कारण सारी संपत्ति अलग-अलग बैंकों ने कुर्क कर ली थी। जिसके बाद आरोपी परिवार सहित हरिद्वार आकर ज्वालापुर में आढ़ती के यहां नौकरी करने लगे। पकड़े गये दो आरोपी सुभाषनगर में माता-पिता और अपने बच्चों के साथ एक ही मकान में रहते थे, जबकि दूसरा भाई भी सुभाषनगर में किराये का मकान लेकर अलग रहता था। आढ़तियों का पैसा लेकर सुनियोजित षढ़यंत्र के तहत एक दिन आरोपी सुभाषनगर स्थित किरायेदारी के दोनो मकान एक साथ खाली कर फरार हो गये थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!