रक्षा मंत्रालय के बंगले में भी कटते थे लूट ओर चोरी के वाहन। हाजी गल्ला का है 10 करोड़ के बंगले पर कब्जा

उत्तर प्रदेश में मेरठ स्थित सोतीगंज के कबाड़ी हाजी गल्ला ने अपने अवैध कारोबार के लिए रक्षा मंत्रालय का बंगला तक नहीं छोड़ा। उसने कैंट में वेस्ट एंड रोड पर रक्षा संपदा विभाग के करीब 10 करोड़ रुपये कीमत के बंगला नंबर 235 में भी अवैध कब्जा ही नहीं किया बल्कि इसमें गोदाम खड़ा कर यहां लूट और चोरी के वाहन काटे जाते थे।
आपको बता दें कि वेस्ट एंड रोड का बंगला नंबर 235 ओल्ड ग्रांट के तहत राम रतन कपाही आदि के नाम दर्ज है। यह रक्षा मंत्रालय की जमीन है और इसके एक बड़े हिस्से पर हाजी गल्ला और उसके बेटों ने कब्जा कर रखा था। जो ओल्ड ग्रांट की शर्तों का उल्लंघन है। बंगले को अनुमति के बिना न खरीदा जा सकता है और न ही इस पर किसी तरह का कोई निर्माण किया जा सकता है। बंगले को हिस्सों में बांटना भी गैरकाकानूनी है। वेस्ट एंड रोड स्थित रक्षा मंत्रालय की जमीन पर हाजी गल्ला ने लूट-चोरी के वाहनों को काटने के लिए दस साल पहले गोदाम बनाया था। पुलिस ने पहले भी कई बार इस गोदाम पर छापा मारकर चोरी की लग्जरी गाड़ियों के इंजन और पार्ट्स बरामद किए थे।
रक्षा मंत्रालय ने गोदाम की जमीन अपनी बताई है। रक्षा संपदा अधिकारी हरेंद्र सिंह ने सदर थाने में गल्ला और उसके बेटों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। सदर बाजार पुलिस ने आईपीसी की धारा 406, 427 व 448 और सार्वजनिक संपत्ति नुकसान निवारण अधिनियिम की धारा तीन के तहत मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस इस गोदाम को जब्त करने की तैयारी कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!