मोहम्मद पर बयान को लेकर कानपुर में बवाल। पत्थरबाजी के बाद पुलिस का लाठीचार्ज

भारतीय जनता पार्टी की प्रवक्ता नूपुर शर्मा के द्वारा ज्ञानवापी मुद्दे पर एक अंग्रेजी चैनल पर बहस के दौरान पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ कथित रूप से आपत्तिजनक टिप्पणी करने को लेकर कानपुर में जुमे की नमाज के बाद बवाल हो गया। पथराव के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने लाठीचार्ज किया और कई राउंड हवाई फायरिंग की। कानपुर के यतीमखाना स्थित सद्भावना चौकी के पास दोनों पक्षों के आमने सामन आने और भीड़ जुटने पर पुलिस ने लाठीचार्ज कर भीड़ को खदेड़ दिया। इसके हालात तनाव पूर्ण हो गए। इलाके में जमकर पथराव हुआ है।
बता दें कि नूपुर शर्मा के बयान के विरोध में जोहर फैंस एसोसिएशन व अन्य मुस्लिम तंजीमों ने शुक्रवार को मुस्लिम समुदाय से कारोबार बंद रखने की अपील की थी। आज जुमे की नमाज के दौरान ज्यादातर मस्जिदों में हुई तकरीरों में कहा गया कि वे मोहम्मद साहब पर की गई किसी भी अमर्यादित टिप्पणी को बर्दाश्त नहीं करेंगे। पुलिस ने किसी भी क्षेत्र में लोगों को नमाज के बाद प्रदर्शन की अनुमति नहीं दी थी, लेकिन लोग सड़कों पर निकल आए। जिसके बाद बवाल शुरू हो गया। यतीमखाना स्थित सद्भावना चौकी के पास बाजार बंद कराने को लेकर दोनों पक्ष आमने- सामने आ गए और पत्थरबाजी शुरू हो गई। पुलिस ने दोनों पक्षों को लाठीचार्ज कर खदेड़ दिया। इसके बाद हालात तनावपूर्ण हो गए। लोग तंग गलियों में घुसकर पत्थरबाजी करने लगे। बवाल में दो लोगों के जख्मी होने की सूचना है। जबकि 15 उपद्रवियों को पुलिस ने हिरासत में लिया है। स्थिति अभी भी तनावपूर्ण बनी हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!