चुनाव प्रचार नहीं करने देने पर भाजपा प्रत्याशी पर बरसे सतपाल ब्रह्मचारी

कहा उत्तराखण्ड के राजतंत्र में पैसे, बदमाशी, भ्रष्टाचार में मदन कौशिक जैसा व्यक्ति नही

भाजपा प्रत्याशी मदन कौशिक चुनाव प्रचार नहीं करने दे रहे हैं। जगह-जगह कांग्रेस के झंडे और प्रचार सामग्री हटायी जा रही है। चुनाव प्रचार करने वाले कार्यकर्ताओं को धमकाया जा रहा है और उनके खिलाफ झूठे मुकदमें दर्ज कराये जा रहे हैं। यह आरोप पूर्व नगर पलिका अध्यक्ष एवं कांग्रेस प्रत्याशी सतपाल ब्रह्मचारी ने यहां आयोजित एक प्रेस वार्ता में लगाये।
उन्होंने कहा कि बैरागी कैंप में भी चुनाव प्रचार के दौरान जानबूझ कर एक सुनियोजित साजिश के तहत हंगामा कराया गया। जिस कारण उन्हें मजबूर होकर मीडिया के सामने आना पड़ा है। अपनी पीड़ा बताते हुए भावुक हुए ब्रह्मचारी ने बाहरी बताए जाने के सवाल पर कहा कि उन्हें बाहरी बताकर दुष्प्रचार किया जा रहा है। वो विद्यार्थी बनकर हरिद्वार में पढ़ने आए थे। शिक्षा पूरी करने के बाद यहीं के हो गए। उन्होंने कहा कि मैं संत हूं। मेरी न तो बीवी है न बच्चे और न परिवार। मेरा परिवार है तो केवल यह शहरवासी हैं, जिनकी मैं सेवा करता रहा हूं। सतपाल ब्रह्मचारी ने कहा कि आप बीस साल के विधायक से पूछें कि वे किसके लिए कर रहे हैं और इन बीस सालों में कहां कहां कारोड़ों-अरबों की संपत्ति बनायी है जबकि शहर नशे में डूब रहा है। उन्होंने कहा कि राजतंत्र में पैसे में, बदमाशी में, भ्रष्टाचार में मदन कौशिक जैसा व्यक्ति उत्तराखण्ड में नहीं है। सतपाल ब्रह्मचारी ने कहा जिस तरह पश्चिमी उत्तर प्रदेश में माफियाराज होता था मदन कौशिक के फिर विधायक बनने के बाद ऐसा ही यहां भी हो जायेगा।
ब्रह्मचारी ने कहा कि नगर पालिका अध्यक्ष रहने के दौरान उनके प्रयासों से हरिद्वार में मेला अस्पताल का निर्माण हुआ। ज्वालापुर में 30 बेड का अस्पताल और भल्ला कालेज में स्पोर्ट्स स्टेडियम व बैडमिंटन कोर्ट बने। वार्ता के दौरान दौरान विमला पांडेय, अरविंद शर्मा, संजय शर्मा, संतोष चौहान, नईम कुरैशी, धर्मपाल ठेकेदार, नितिन तेश्वर आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!