कांग्रेस की समीक्षा बैठक में चले जूते-चप्पल

महिला कार्यकर्ताओं पर की गई अभद्र टिप्पणी से कांग्रेस की समीक्षा बैठक में इस कदर हंगामा बरपा की कार्यकर्ताओं के बीच हाथापाई के साथ जमकर जूते-चप्पल चल गये। मामला उत्तराखण्ड में पौड़ी जिला मुख्यालय का है। यहां जिला पंचायत सभागार पौड़ी में जिला कांग्रेस कमेटी की समीक्षा बैठक आयोजित की गई थी। जिसमें कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष व उत्तराखंड अल्पसंख्यक आयोग के पूर्व अध्यक्ष नरेंद्रजीत सिंह बिंद्रा बूथ स्तरीय समीक्षाचुनाव के मद्देनजर पौड़ी, श्रीनगर व चौबट्टाखल विधानसभा सीटों को लेकर समीक्षा कर रहे थे। हंगामे की शुरुआत एक कार्यकर्ता की ओर से महिला कार्यकर्ताओं पर की गई अभद्र टिप्पणी से हुई। इस पर महिला कार्यकर्ताओं ने कड़ा ऐतराज जताया। इसी बीच कार्यकर्ताओं में हाथापाई हो गई। महिला कार्यकर्ताओं ने अभद्र टिप्पणी करने वाले कार्यकर्ता पर जूते-चप्पल फेंकने शुरू कर दिए।  स्थिति बिगड़ती देख बिंद्रा ने कार्यकर्ताओं से संयम बरतने की अपील की, लेकिन हंगामा शांत नहीं हुआ। इसके बाद उन्होंने बैठक को छोड़ जिला कांग्रेस कार्यालय में कार्यकर्ताओं से सीमित संख्या में बारी-बारी से बात की। बाद में मीडिया से वार्ता करते हुए प्रदेश उपाध्यक्ष नरेंद्रजीत सिंह बिंद्र ने कहा कि समीक्षा बैठक में संगठन को बूथ स्तर पर मजबूत किए जाने, विधानसभा चुनाव को लेकर बात की गई। बैठक में हंगामे के सवाल पर उन्होंने कहा कि परिवार के भीतर की बात है, जिसे सुलझा लिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!