सितारगंज में पुलिस और बदमाशों की मुठभेड़, कांस्टेबल घायल

एक खूफिया सूचना पर सितारगंज में बदमाशों को पकडऩे गई पुलिस टीम की बदमाशों से मुठभेड़ हो गयी। इस दौरान सिर में चोट लगने से एक कांस्टेबल भी गंभीर रूप से घायल हो गया है। मुठभेड़ में पुलिस ने हथियारों सहित दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है जबकि उनके तीन साथी मौके से फरार हो गए हैं। एक सूचना के आधार पर बदमाशों की धरपकड़ के लिए सितारगंज पुलिस की तीन टीमों का गठन कर एसएसआई सुधाकर जोशी की अगुवाई में रंसाली जंगल से सटे नलई व बिजराटा आदि गांवों की ओर रवाना किया गया था। एसएसआई जोशी के नेतृत्व वाली पुलिस पार्टी ने गांव नलई में नदी किनारे ट्यूबवेल के पास दबिश देकर हथियारों से बदमाशों को घेर लिया। स्वयं को पुलिस घिरता देख बदमाशों ने फायरिंग करते हुए बाइक छोड़कर भागना शुरू कर दिया। बदमाशों को पकड़ने के दौरान हुई हाथापाई में एक बदमाश ने कांस्टेबल संजय के सिर पर तमंचे की बट से हमला कर दिया। जिससे कांस्टेबल संजय लहूलुहान होकर वहीं अचेत हो गये। इस दौरान अन्य पुलिसकर्मियों ने दो बदमाशों को पकड़ लिया गया जबकि तीन बदमाश फरार हो गए। गिरफ्तार आरोपियों में ग्राम पहसैनी निवासी कुलदीप सिंह व टीला नंबर चार थाना हजारा जिला पीलीभीत निवासी लखविंदर सिंह हैं। जिनके कब्जे से एक-एक तमंचा 315 बोर व एक-एक जिंदा व खोखा कारतूस बरामद किया। घटना में प्रयुक्त एक अपाचे, व दो हीरो स्पलेंडर बाइकें भी जब्त की हैं पकड़े गए आरोपितों के साथी बिचुवा थाना नानकमत्ता निवासी हरजिंदर सिंह उर्फ मिंदर, पहसैनी गांव निवासी हरजिंदर उर्फ जिंदर व राजदीप उर्फ राजा फरार हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!