Thursday, November 14, 2024
BusinessHaridwarLatestUttarakhand

लघु व्यापारियों ने दिया नगर आयुक्त को ज्ञापन


लघु व्यापारियों ने अपनी पांच सूत्रीय मागों को लेकर लघु व्यापार एसोसिएशन के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा के नेतृत्व में तुलसी चौक से नगर निगम तक जुलूस निकालकर प्रदर्शन किया और नगर आयुक्त वरूण चौधरी को ज्ञापन दिया। ज्ञापन में नगर निगम प्रशासन द्वारा विकसित किए गए चारों वेंडिंग जोन में बिजली, पानी, सफाई, शौचालय, सीसीटीवी कैमरे आदि मूलभूत सुविधाओं के साथ रेलवे स्टेशन, बस अड्डा, हरकी पैड़ी, न्यू मेडिकल कॉलेज, न्यू सब्जी मंडी, ज्वालापुर आदि समस्त सार्वजनिक पार्किंगों के नजदीक वेंडिंग जोन के रूप में व्यवस्थित व स्थापित किए जाने आदि मांगे शामिल की गयी हैं।

लघु व्यापार एसोसिएशन के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा ने कहा कि प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर आत्मनिर्भर योजना, राष्ट्रीय आजीविका मिशन, उत्तराखंड नगरीय फेरी नीति नियमावली के अनुसार रेडी पटरी के लघु व्यापारियों को नगर निगम प्रशासन द्वारा लाइसेंस, परिचय पत्र, विक्रय प्रमाण पत्र मुहैया कराए जाने के साथ उचित सार्वजनिक स्थलों पर कारोबार किए जाने की अनुमति दी जाए।

ताकि सभी लाभार्थी महिलाएं राज्य सरकार के संरक्षण में महिला उद्यमिता योजना का लाभ लेकर स्वतंत्र रूप से अपना स्वरोज़गार कर सकें। नगर आयुक्त वरुण चौधरी ने लघु व्यापारियों को आश्वासन देते हुए कहा कि दीपावली के उपरांत फेरी समिति की बैठक बुलाकर उत्तराखंड नगरीय फेरी नीति नियमावली के नियमानुसार पंजीकृत लघु व्यापारियों को नगर निगम क्षेत्र में व्यवस्थित व स्थापित किया जाएगा। नगर आयुक्त ने संबंधित अधिकारियों को सभी वेंडिंग जोन में साफ सफाई, बिजली, पानी आदि मूलभूत सुविधाएं तत्काल उपलब्ध कराने के निर्देश भी दिए।

ताकि सभी लाभार्थी महिलाएं राज्य सरकार के संरक्षण में महिला उद्यमिता योजना का लाभ लेकर स्वतंत्र रूप से अपना स्वरोज़गार कर सकें। नगर आयुक्त वरुण चौधरी ने लघु व्यापारियों को आश्वासन देते हुए कहा कि दीपावली के उपरांत फेरी समिति की बैठक बुलाकर उत्तराखंड नगरीय फेरी नीति नियमावली के नियमानुसार पंजीकृत लघु व्यापारियों को नगर निगम क्षेत्र में व्यवस्थित व स्थापित किया जाएगा। नगर आयुक्त ने संबंधित अधिकारियों को सभी वेंडिंग जोन में साफ सफाई, बिजली, पानी आदि मूलभूत सुविधाएं तत्काल उपलब्ध कराने के निर्देश भी दिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!