आजादी के महानायक कालू माहरा के सम्मान में विशेष डाक लिफाफा जारी

भारत के स्वतंत्रता आन्दोलन के दौरान कुमाऊँ में अंग्रेजों के छक्के छुड़ाने वाले आजादी के महानायक कालू सिंह माहरा के स्मृति में भारतीय डाक विभाग द्वारा विशेष आवरण (लिफाफा) जारी किया। जिस पर कालू सिंह माहरा का चित्र अंकित है। यह लिफाफा देशभर के डाकघरों और ई पोस्ट ऑफिसों के माध्यम से सभी फिलेटली ब्यूरो (संग्रहालयों) में मिलेगा। आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम और डाक टिकट दिवस के अवसर पर पिथौरागढ़ के प्रधान डाकघर में आयोजित एक कार्यक्रम में यह डाक विभाग द्वारा विशेष आवरण (लिफाफा) जारी किया गया। इस कार्यक्रम में कालू सिंह माहरा के प्रपौत्र विजय सिंह माहरा मुख्य अतिथि थे। इस मौके पर डाक अधीक्षक ललित जोशी ने स्वतंत्रता आंदोलन में कालू सिंह माहरा के योगदान के बारे में बताया। कार्यक्रम का संचालन डाक निरीक्षक बृजमोहन ऐरी ने किया। 
बता दें कि काली कुमाऊं में गदर में शिरकत के लिए कालू माहरा के नेतृत्व में चौड़ापिता के बोराए रैघों के बैड़वालए रौलमेल के लडवालए चकोट के क्वालए धौनीए मौनीए करायतए देवए बोराए फर्त्याल एकत्र हुए थे। इन लड़ाकों ने लोहाघाट की बैरक में आग लगाकर अंग्रेजों को भगाया था। कमिश्नर रैमजे ने टनकपुर और लोहाघाट से सैन्य टुकड़ी भेज इन आंदोलनकारियों को रोका। बस्टिया में कालू माहरा ने अंग्रेजों का जमकर मुकाबला किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!